छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला पंचायतके मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित ब्यासने जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की वर्चुवल बैठक ली
कोविड 19 पर शासन प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए किए गए विशेष प्रयासों की जानकारी दी*
मुंगेली।।29 अप्रैल 2021।। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की वर्चुवल बैठक ली। बैठक में उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड 19 पर शासन प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए किए गए विशेष प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कोविड 19 के संबंध में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग के लिए भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में उन्होंने वैक्सीन को लेकर चल रहे अफवाह को सामुहिक प्रयासों से दूर करने की अपील की। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने हेतु जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। वर्चुवल बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले, उपाध्यक्ष श्रीमती खुश्बू आदित्य वैष्णव और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार तथा समस्त जनपद सदस्य शामिल हुए