राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..
जीवन दायिनी अरपा नदी में करोड़ों की लागत से बने डैम में पानी नहीं ।
बिलासपुर- बिलासपुर जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरपा नदी पर बने करोडों की लागत से एनिकट डैम में पानी नहीं, ग्राम पंचायत करहीकछार व ग्राम पंचायत रतखण्डी दोनों पंचायतों के बीच बने एनिकट डैम में पानी नहीं है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपको बता दे इस डैम के पानी से यहां के ग्राम केकराडीह,बड़ेबरर,सहित यहाँ के सैकड़ों ग्रामीण इसी डेम के पानी पर निर्भर रहते थे लेकिन इस वर्ष सिचाईं विभाग के अनदेखी के कारण डेम में पानी नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा।