मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर – एसपी की बैठक लेकर कल 1 मई को तीसरे चरण के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर – एसपी की बैठक लेकर कल 1 मई को तीसरे चरण के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा*

 कल 1 मई से आयोजित टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के अति गरीब वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को मिलेंगी प्राथमिकता

मुंगेली 28 अप्रैल,2021। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर – एसपी की बैठक लेकर कल 1 मई को तीसरे चरण के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के अतिगरीब वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को टीकाकरण कार्य में प्राथमिकता देने की बात कही। कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 1 मई को आयोजित टीकाकरण हेतु 18 वर्ष से 44 वर्ष के अन्त्योदय राशन कार्ड धारक परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के आधार पर सभी सदस्यों का एक साथ टीकाकारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण हेतु 9 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत चंदली, औराबंधा, झझपुरी कला, विकासखंड मुंगेली के ग्राम पंचायत जरहा गांव, टेमरी एवं गीधा तथा विकासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत धूमा, चंद्रखूरी और सांवा शामिल हैं। उन्होंने बताया की टीकाकरण हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कल दोपहर 2 बजे से टीकाकरण अभियान की शुरूवात की जाएगी। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक  अरविंद कुजूर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी तेंदवे और टीकाकरण अधिकारी डॉ खैरवार उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …