छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा व्यापार विहार,सब्ज़ी मंडी,बाज़ार ,फल दुकानों व किराना दुकानों में रात्रि 11 बजे से सुबह 12 बजे तक की गई अकस्मात चेकिंग
सभी व्यापारियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु टीम के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए
सभी व्यापारियों/ दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश का पालन न करने पर दंडात्मक कार्यवाही करने हिदायत दी गयी
नियमों का पालन ना करने वाले व्यापारियों पर हुई 269,270 IPC के तहत FIR व चलानी कार्यवाही,कुछ व्यापारियों/ दुकानदारों के विरुद्ध जारी किए गए नोटिस
पुलिस द्वारा इस दौरान शहर के फल – सब्ज़ी विक्रेताओं , डेयरी संचालकों व किराना दुकान संचालकों के विरुध कुल 20 FIR , 250 से अधिक चालानी कार्यवाही एवं 30 से अधिक व्यापारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही की गई
बिलासपुर पुलिस का अभियान अनवरत जारी रहेगा
बिलासपुर:-जिला प्रशासन द्वारा व्यापार विहार में व्यापारियों को आवश्यक सामग्रियों की लोडिंग अनलोडिंग की सुविधा सशर्त प्रदाय की गई थी साथ ही फल-सब्ज़ी मंडियों, किराना दुकानों एवं डेयरी संचालकों को निर्धारित समयसीमा में कार्य करने की अनुमति दी गयी थी।जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को कड़ाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रप्रशांत अग्रवाल महोदय के द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिलासपुर पुलिस की टीम के द्वारा लगातार चेकिंग एवम गाइडलाइन के अनुसार व्यापारियों को व्यापार करने की हिदायत के साथ नियमो के अनदेखी करने वालो के विरुद्ध FIR,चालानी एवम नोटिस की कार्यवाही की थी।
जिला प्रशासन के द्वारा भी नगर निगम की एक विशेष टीम व्यापार विहार में कोविड के लिये जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु बनाई गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम नगर निगम के साथ रात्रि में व्यापार विहार तथा सुबह 7 से 12 बजे तक संपूर्ण क्षेत्रों की सघन चेकिंग कर गाइडलाइन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु गठित की गई।पुलिस द्वारा व्यापार बिहार, चांटीडीह, शनिचारी बाज़ार,बृहस्पति बाज़ार,अमेरी , सकरी बाज़ार,मंगला,मगरपरा,तेलीपारा, गोलबाज़ार में जाकर व्यापारियों/ दुकानदारो को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उन्हें उसका पालन करने की हिदायत दी गयी एवं नियमों का पालन न करने वाले व्यापारियों/दुकानदारों के विरुद्ध कुल 20 FIR, 250 से आधिक चालानी कार्रवाई भी की गई 30 दुकानदारों एवं व्यापारियों पर गाइडलाइन के शर्तों का पालन न करने पर उन्हें नोटिस भी दिया गया। नोटिस का जवाब ना देने वाले दुकानदारों /व्यापारियों पर दुकान को लॉकडाउन तक सील बंद कराए जाने की चेतावनी दी गई ।जिला प्रशासन एवं बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।