
मसीही समाज के छत्तीसगढ़ डायोसिस द्वारा कोविड सेंटर हेतु प्रसाशन को मिशन के भवन दिए जाएंगे
रायपुर:-छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव रेव्ह.अतुल आर्थर ने बताया कि ,विगत दिनों डायोसिस के कार्यकारणी की बैठक का आयोजन ज़ूम द्वारा आदरणीय बिशप रॉबर्ट अली सर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कोरोना काल पर हमारी डायोसिस व चर्च अपनी क्या जिम्मेदारी पूर्ण कर सकते है इस पर विस्तृत चर्चा की गई,।
व निर्णय लिए गए कि निचले स्तर से राज्य स्तर पर समाज के हित मे सेवा के कार्य को पूर्ण किया जाये।
चर्च स्तर पर किये जाने वाले कार्य
छत्तीसगढ़ के प्रत्येक चर्च अपने युवाओं व सदस्यो के कम से कम 5 सदस्यीय कोरोना वोलेंटियर्स की टीम तैयार करे जो सच मे इस कठिन समस्या के समय मे सेवा कार्य के लिए तैयार रहे जिसकी सूची डायोसिस को भेजा जाएगा।
डायोसिस के बड़े चर्च ऑक्सीजन सिलेंडर रखेगी*
डायोसिस के प्रत्येक बड़े चर्च अपने अपने लोगो के लिए कम से कम 4-5 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेगी जिससे आपातकालीन अवस्था मे सिलेंडर उपलब्ध करा सके। कोरोना पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही चर्च की समिति मृतक व्यक्ति के लिए कॉफिन बॉक्स भी उपलब्ध कराएगी।
15 दिन की चेन प्रेयर का आयोजन
डायोसिस के नेतृत्व में 15 दिवसीय चेन प्रेयर का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है, आयोजन के हेतु कार्यक्रम तैयार कर भेजा जा रहा है। प्रत्येक चर्च के पासबान 12 घंटे का चेन प्रेयर हेतु टाइम टेबल बना कर ग्रुप में पोस्ट करें व प्रार्थना योद्धा कोरोना काल के समाप्त होने, कोविड पीड़ितों की चंगाई, व देश मे न्याय व्यवस्था व शांति हेतु विशेष प्रार्थना करेंगे। डायोसेशन महिला सभा व युवा सभा भी इन कार्यो पृथक से तैयार प्राथमिकता के साथ आगे भी जारी रखेंगे
डायोसिस स्तर पर किये जाने वाले कार्य
डायोसिस के सचिव ने बताया कि सामूहिक सहभागिता से ही इस कार्य कर सकता है, डायोसिस का Manpower Church से ही है। डायोसिस को धरोहर में कुबेर का खजाना नही मिला है, ना ही आर्थिक सदृढता पर कभी किसी ने काम नही किया, एवं जो सहयोग चर्चो द्वारा आसिसमेन्ट व अन्य दिवसों पर देकर किया जाता है, वो पासबानो व कर्मचारियों की सैलरी में ही खर्च होता है, इन विपरीत परिस्थितियों पर भी यह छत्तीसगढ़ डायोसिस की उपलब्धि ही है कि कोरोना काल के समय भी जब कलीसियाओं से सहयोग कम आने के बाद भी सभी को सैलेरी हर महीने दिया जा रहा है, जबकि CNI के कई पुराने स्थापित डायोसिस की स्थिति बेहद खराब है, उनके सामने तो हमारा डायोसिस शिशु की तरह ही है। डायोसिस के लिए कभी कोई फंड छोड़ा नही गया है । परन्तु यह निर्णय लिया गया कि विषम परिस्थितियों के लिए हम एक इमरजेंसी फंड तैयार करेगे जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगों को सहायता दी जा सके।
मसीही अस्पतालों द्वारा चिकित्सकीय सेवा*
विभिन्न स्थानों पर नए अस्पताल खोलने की भविष्य की योजना बनाई जा रही है, वैसे CNI में अस्पताल खोलने के लिए अलग से विंग है जो ERBHS बोर्ड द्वारा प्रबंधन किया जाता है, हम उन तक अपना प्रस्ताव भेज रहे है, रीजनल बोर्ड के मिलिंद गुड ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मसीही अस्पताल द्वारा सेवा के कार्य पूर्व की भांति पूरे तन्मयता के साथ किया जा रहा है। तिल्दा अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर डेनिश डेविड जी व मुंगेली अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर प्रियम्वदा सिंग जी नियुक्त है व दोनों अस्पताल को कोविड सेंटर के रूप में तैयार किया गया है और दोनों डायरेक्टर्स के कुशल नेतृत्व में बखूबी बेहतर सेवा दे रहे है, वर्तमान में तिल्दा में 40 बेड उपलब्ध है, व मुंगेली में 30 बेड उपलब्ध है। दोनों अस्पताल में मरीज भरे रहते है, परन्तु उनसे हमारे निवेदन करने पर उन्होंने डायोसिस द्वारा Recommend करने पर विशेष आवश्यक्तामन्द मरीजो की भर्ती व व्यवस्था की जाएगी आश्वासन दिया गया है इस हेतु अगर कोई ऐसे मरीज है जिनको आपके शहर में बेड नही मिल पा रहा है, उनके लिए डायोसिस द्वारा सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
डायोसिस ने बनाया सुविधा केंद्र
डायोसिस के प्रवक्ता राजेश जान पॉल ने बताया कि अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, व इंजेक्शन, व प्लाज्मा हेतु अगर किसी को छत्तीसगढ़ में कही भी जरूरत हो तो डायोसिस द्वारा मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिनसे सम्पर्क कर जरूरत के समय मदद लिया जा सकेगा।
निम्नलिखित नम्बर जारी किए गए।
8982668330
9981132200
8319881705
9174160029
9826446482
9300991688
9826114297
8982661331
9770400555
मसीही संस्थाओं स्कूल व छात्रावास को कोविड सेंटर के रूप में प्रसाशन को दिए जाने का निर्णय
छत्तीसगढ़ डायोसिस द्वारा प्रसाशन से बातचीत की गई है अगर इस महामारी के समय हमारे मिशन के भवनों की जरूरत हो तो जरूर सहर्ष सहायता की जाएगी, विभिन्न जिलों पाए जाने वाले संस्थाओं की सूची संलग्न की गयी है। सेन्ट थॉमस स्कूल भिलाई व मिशन स्कूल पेंड्रारोड में प्रसाशन द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
डायोसिस ने चर्च के युवाओं से निवेदन किया है कि अगर हमारी संस्थाओं को कोविड सेंटर बनाया जाता है, तो कोरोना वोलेंटियर के रूप में सेवा देने चाहता है स्वेच्छा से उनका नाम दे सकते है।
कार्यकारणी की बैठक में अध्यक्ष बिशप रॉबर्ट अली, उपाध्यक्ष रेव्ह.अजय मार्टिन, सचिव रेव्ह.अतुल आर्थर, कोषाध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता, रेव्ह.असीम विक्रम, श्री. जेवियर प्रकाश, अनुराग प्रकाश, आशीष सालोमन, बर्नाड लाल, नीलेश राम,श्रीमती निशिता हंसा दास, अपर्णा कौशिक उपस्थित थे।