छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सफलता की कहानी
75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक टी आर राजपूत ने दी कोरोना को मात
घर पहुँचते ही परिवार वालो ने आरती उतार कर किया स्वागत
मुंगेली 02 मई 2021// जहां चारो ओर कोरोना के खबर से लोगो मे चिंता ब्याप्त है , वही मुंगेली जिले में डॉक्टरों की टीम और जिला प्रशासन द्वारा मरीजो में निराशा की जगह आशा का किरण जगा रहे है। जिसके परिणामस्वरूप जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत डिढोल के ग्राम चंद्रपुर के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक टी आर राजपूत ने जिला कोविड सेंटर में कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए। घर पहुँचते ही परिवार वालों में खुशी की लहर फैल गई और परिवार वालो ने आरती उतार कर श्री राजपूत का स्वागत किया।
जिले के ग्राम चंद्रपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक टी आर राजपूत को 15 दिन पूर्व बुखार और सर्दी हुई, साथ ही भोजन बेस्वाद व खुशबू भी गन्ध हीन लगने लगा। कोरोना टेस्ट करवाया गया। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बुजुर्ग होने और स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जिला कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के बावजूद भी उनमें निराशा का भाव संचार हो रहा था। डॉक्टरों ने उनके निराशा की भाव को समझा और उन्हें ढांढ़स देते हुए उनका मनोबल को बढ़ाया तथा दी गई दवाई का नियमित सेवन करने की सलाह दी गई। श्री राजपूत के नियमित दवाई का सेवन करने और जिला कोविड के डॉक्टरों की टीम एवं जिला प्रशासन द्वारा उनमें जगायी गई आशा की किरण के फलस्वरूप सेवानिवृत्त शिक्षक कोरोना को मात दी। अब वे सामान्य जीवन जी रहे है।