छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला पंचायत के सीईओ “रोहित व्यास ने किया कंटेन्मेंट जोन, कोविड हॉस्पिटल और क्वारेन्टाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण
मुंगेली 06 मई 2021// जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु घोषित कंटेन्मेंट जोन, संक्रमित मरीजों के सुव्यवस्थित ईलाज के लिए संचालित कोविड अस्पताल और प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थापित क्वारेन्टाइन सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है
। इसी कड़ी में आज उन्होंने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर एवं नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 10 में घोषित कंटेन्मेंट जोन तथा ग्राम पंचायत सारधा में संक्रमित मरीजो के सुव्यवस्थित ईलाज के लिए संचालित कोविड हॉस्पिटल और उसके समीप स्थापित टीकाकरण केंद्र एवं प्रवासी श्रमिकों के लिए ग्राम चंदली एवं बंधवा में स्थापित क्वारेन्टाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया और की गई व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास ने ग्राम पंचायत सारधा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्थापित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है। अतः उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को स्वयं की , परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी। तत्पश्चात वे ग्राम चंदली एवं बंधवा में संचालित क्वारेन्टाइन सेंटर पहुंचे और उन्होंने क्वारेन्टाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों से बात चीत की तथा उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, अनुशासित दिनचर्या और चिकित्सकों द्वारा दिये गए जरूरी दवाओं के उपयोग से अनेक मरीजो द्वारा कोरोना को मात दी गई है। अतः उन्होंने कोरोना को मात देने के लिए क्वारेन्टाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों को चिकित्सकीय परामर्श, दिये गये दवाइयों का उचित सेवन , प्रोष्टिक आहार लेने और अपने मनोबल को बढ़ाए रखने की बात कही। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार एवं नगर पंचायत लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।