सरकंडा में जिम खुले मिले, वही किराना दुकान संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..

सरकंडा में जिम खुले मिले, वही किराना दुकान संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

जिम संचालक सहित 21 आरोपी हुए गिरफ्तार….

चोरी छिपे फिटनेस जिम का कर रहा था संचालन.

बिलासपुर-  बिलासपुर के लिंगियाडीह वेयर हाउस के सामने स्थित फिटनेस जोन जिम का संचालक,लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन कर व्यवसाय कर रहा था।जिस पर सरकंडा पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न मामलों पर अपराध पंजीबध्द किया गया।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्तमान मे बिलासपुर जिले मे दिनांक 15मई तक लॉकडाउन प्रभावशील है तथा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लियेसरकंडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है तथा समय समय पर लॉकडाउन के उल्लंघन करनेवालो पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार / व्यवसायीलॉकडाउन के शर्तों का उल्लंघन कर व्यवसाय संचालित कर रहे हैं, इसी तारतम्य में आजसरकंडा पुलिस टीम को सूचना मिली कि लिंगियाडीह वेयर हाउस के सामने स्थित फिटनेसजोन जिम का संचालक चोरी छिपे जिम का संचालन कर रहा है जिम में बहुत भीड़-भाड हैकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा ) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई जिसपर तत्काल रेड कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान पायागया कि लिंगियाडीह स्थित फिटनेस जोन जिम खुला है तथा जिम में काफी संख्या में लोगउपस्थित है जिम संचालक द्वारा भीड़भाड़ इकठ्ठा कर चोरी छिपे जिम खोलकर लॉक डाउनके नियमों का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी जिम संचालक मनोज वर्मा एवं उपस्थित20 अन्य आरोपियो के विरूद्ध लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्धकिया गया हैं । इसी तारतम्य में सरकंडा पेट्रोलिंग टीम द्वारा चांटीडीह , नूतन चौक, सीपतचौक में किराना दुकान संचालको द्वारा दुकान खोलकर सामान बिकी करते पाये जाने से तीनकिराना दुकान संचालको के विरूद्ध पृथक -पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस तरहसरकंडा पुलिस टीम द्वारा 01 जिम संचालक 03 किराना व्यवासायी सहित कुल 24 आरोपियो,के विरूद्ध धारा 269,270 भादवि का पृथक-पृथक अपराध पंजीबध्द किया गया है । सरकंडापुलिस द्वारा लॉकडाउन के शर्तो का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्यवाही जारी है ।

विज्ञापन,समाचार हेतु संपर्क करे

,छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …