Breaking News

जल संकट पर फूटा भाजपा नेता प्रतिपक्ष का गुस्सा,सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की चेतावनी.

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट……

जल संकट पर फूटा भाजपा नेता प्रतिपक्ष का गुस्सा,सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की चेतावनी.

अधिकांश वार्डो में गंभीर जल संकट व्याप्त..

आवेदन के बाद भी,अधिकारी द्वारा किया गया नजर अंदाज…

जल संकट के कारण गिनाए....

कार्यवाही नही होने पर कार्यालय के समक्ष,धरना प्रदर्शन की दिया चेतावनी.

तखतपुर- गर्मी के मौसम के साथ ही पानी की समस्या भी शुरू हो जाती है।जो अधिकारी के अनदेखी से और भी स्थिति विकट हो जाता है।वही हाल अभी तखतपुर शहर का बना हुवा है।तखतपुर शहर के अधिकांश वार्डो में जल संकट के चलते वार्डवासी,नगर पालिका के भरोसे बैठे है।वहाँ भी उन्हें सिर्फ निराशा ही मिल रहा है।

भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन द्वारा पहल करते हुए वार्ड वासी की समस्या से नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया गया।लेकिन कोई प्रतिक्रिया देखने को नही मिली।नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि अधिकांश वार्डो में पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है।कई बार हमारे द्वारा नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को परेशानी के बारे में जानकारी भी दिया गया है,लेकिन कोई हल नही निकाला गया।अधिकारी की अनदेखी से वार्डवासी पेयजल और निस्तारी की समस्या से जूझ रहे है।उन्हें दिन में सिर्फ15 से 20 मिनट ही पानी मिल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बार बार लिखित मांग के बाद भी सीएमओ के द्वारा ग्रीष्म कालीन जल संकट के निदान हेतु सुझाये गए प्रस्ताव पर अमल नही किये से वार्ड 01, 05,07,08, एवं  09 सहित नगर के अन्य वार्डो में गंभीर जल संकट व्याप्त है, 02 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही की मांग किया गया है,अन्यथा भाजपा पार्षद दल कोरोना काल मे भी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के लिये मजबूर होगा,जिसकी समस्त जवाबदार प्रशासन की होगी।नेता प्रतिपक्ष द्वारा युक्त समस्या के कारण भी गिनाए और कार्यवाही नही होने की स्थिति पर कार्यालय के समक्ष  धरना प्रदर्शन करने हेतु वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।

विज्ञापन एवं समाचार  हेतु संपर्क करें

           छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …