राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ 9691067366..
मस्तुरी पुलिस का कमाल,छः घंटे में ढूंढ निकाला घर से गायब हुआ बच्चा..
बिलासपुर (मस्तुरी)- मस्तुरी पुलिस ने आज कमाल कर दिया,घर से गायब हुए बच्चे को महज 6 घंटे में ही ढूंढ निकाला।दरअसल गुरुवार को इटावा निवासी विनोद सिंह ठाकुर का सोलह वर्ष का बेटा,बिना बताए कही चला गया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तुरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया।व अपराध कायम कर विवेचना के दौरान पता तलाश किया गया।नाबालिक बच्चा अपनी बुआ पुनम सिंह के यहाँ मिला।गुम बच्चे को उनके पिता के हवाले किया गया।
बच्चे ने अपने कथन में बताया कि उनके पिता उन्हें स्वयं के ईट भट्ठा में मजदूरों का काम देखने भेजे थे लेकिन वह रेल्वे स्टेशन चला गया,व रात वही रुका रहा।आज दोपहर अपने बुआ के घर वापसी हुई।
इस कार्यवाही में मस्तुरी थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी,हेमसागर पटेल,मुकेश राय,दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही।
विज्ञापन व समाचार हेतु संपर्क करें
छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
7389105897