- Rajiv kashyap(lundra)
*’धडल्ले से संचालित हो रहा अवैध ईट भट्टा प्रशासन का भुमिका पर लग रहे सवालिया निशान।”*लुण्ड्रॉ,धौरपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध गमला ईंट भट्टों की भरमार है खंड अंतर्गत चिरगा,उपरपोड़ी,सखौली,नागम,रिरि,डूमरडीह चितरपुर पसेना,बरगीडिह आदि दर्जनों ग्रामों में अवैध रूप से ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है जिस में जंगलों के लकड़ी सहित कई भट्टों में कथित तौर पर चोरी की कोयला भी खपाया जा रहा है तथा स्तरहीन ईट का निर्माण कर कई शासकीय कार्यों सहित पीएम आवास के हितग्राहियों को जबरन ओने पौने दामों में गिरा आर्थिक शोषण किया जा रहा है।तो वहीं शासन प्रशासन के राज्सव में भी लाखों का नुकसान कर रहे हैं। गमला भट्ठा में बनाए जा रहे ईंट की गुणवत्ता इतनी खराब व स्तरहीन है कि हल्की जमीन में गिराने या पानी डालने मात्र से ही भरभरा कर ईंट टुकड़ों में कट गल जा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विगत 8 माह पूर्व नव निर्मित पीएम आवास के बगैर किसी हवा पानी के ही अपने आप भरभरा कर गिर गया वह तो घर में किसी के ना रहने से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो पाई।*”प्रशासन की भुमिका संदिग्ध।*
क्षेत्र में धड़ल्ले वह बेखौफ होकर जिस तरह से सैकड़ों की तादात में गमला भट्टा संचालित हो रहे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहा है सभी बातों से अवगत होने उपरांत तथा ध्यानाकर्षण के बाद भी कोई कार्यवाही करने के बजाय कथिथ तौर पर मौन स्वीकृति साध लेना। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है,तथा प्रशाशन की इस रवैया से आपसी मिलीभगत व सांठगाठ से इनकार भी नही किया जा सकता।——-स्लग ———
*’धडल्ले से संचालित हो रहा अवैध ईट भट्टा प्रशासन का भुमिका पर लग रहे सवालिया निशान।”*लुण्ड्रॉ,धौरपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध गमला ईंट भट्टों की भरमार है खंड अंतर्गत चिरगा,उपरपोड़ी,सखौली,नागम,रिरि,डूमरडीह चितरपुर पसेना,बरगीडिह आदि दर्जनों ग्रामों में अवैध रूप से ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है जिस में जंगलों के लकड़ी सहित कई भट्टों में कथित तौर पर चोरी की कोयला भी खपाया जा रहा है तथा स्तरहीन ईट का निर्माण कर कई शासकीय कार्यों सहित पीएम आवास के हितग्राहियों को जबरन ओने पौने दामों में गिरा आर्थिक शोषण किया जा रहा है।तो वहीं शासन प्रशासन के राज्सव में भी लाखों का नुकसान कर रहे हैं। गमला भट्ठा में बनाए जा रहे ईंट की गुणवत्ता इतनी खराब व स्तरहीन है कि हल्की जमीन में गिराने या पानी डालने मात्र से ही भरभरा कर ईंट टुकड़ों में कट गल जा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विगत 8 माह पूर्व नव निर्मित पीएम आवास के बगैर किसी हवा पानी के ही अपने आप भरभरा कर गिर गया वह तो घर में किसी के ना रहने से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो पाई।–
*”प्रशासन की भुमिका संदिग्ध।*
क्षेत्र में धड़ल्ले वह बेखौफ होकर जिस तरह से सैकड़ों की तादात में गमला भट्टा संचालित हो रहे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहा है सभी बातों से अवगत होने उपरांत तथा ध्यानाकर्षण के बाद भी कोई कार्यवाही करने के बजाय कथिथ तौर पर मौन स्वीकृति साध लेना। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है,तथा प्रशाशन की इस रवैया से आपसी मिलीभगत व सांठगाठ से इनकार भी नही किया जा सकता।
Check Also
एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …
ISB24NEWS Online News Portal

