वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले के कठोर लॉकडाउन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मुंगेली – वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले के कठोर लॉकडाउन जिला कलेक्टर के आदेश द्वारा लगाया गया है। ऐसे संकट के समय में चाईल्ड लाईन की टीम बच्चों के नई उम्मीद बनकर मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक घटना 09 मई रविवार की है। ग्राम कोसमतरा  जिला मुंगेली  में अज्ञात बालक   घूमते हुए पाया गया जो अपने माता पिता से बिछड़ गया था। जिसकी सूचना चाईल्ड लाईन के केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप को मिला। उसके बाद चाईल्ड लाईन टीम एवं थाना प्रभारी फास्टरपुर की संयुक्त टीम ग्राम कोसमतरा पहुंच कर बच्चे का पतासाजी, पंचनामा तैयार कर रेस्क्यू किया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक की जानकारी दूरभाष द्वारा बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को  दिया गया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया। इस तरह जिला प्रशासन के निर्देश पर चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एंव पुलिस की सक्रियता से कोविड-19 के गंभीर हालत में बच्चों को संरक्षण देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया।  उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बताया कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों का आश्रय के जरूरत हो, कोई बच्चों को पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है, तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि कोविंड – 19 के प्रभाव से यदि दुर्भाग्यवश किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है। किसी बच्चे के माता पिता कोरोना संक्रमित हो तथा चिकित्सालय मे हो और घर पर बच्चों की देखभाल करने वाले कोई न हो तो चाईल्ड लाईन 1098 पर संपर्क करे। रेस्क्यू टीम में संजीव ठाकुर थाना प्रभारी फास्टरपुर, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण, संजय कुमार बघेल, हितेश कुमार एवं पुलिस टीम की सहभागिता रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …