Breaking News

5G को लेकर वाइरल ऑडियो को पीआईबी ने बताया है फर्जी

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

: कोरोना के बढ़ते मामले जहां देश में परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं वायरल हो रही कुछ अफवाहों ने भी लोगों में भय की स्थिति पैदा कर दी है.

गांव-कस्बों में ही नहीं शहरों तक में भी लोग सोशल मीडिया पर फैल रही ऐसी अफवाहों को सच मानकर भ्रम में पड़े हुए हैं.सोशल मीडिया पर कई दावे ऐसे होते हैं कि उन पर लोग भरोसा कर लेते हैं. इसी बीच एक ऑडियो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे कोरोना का नाम दिया जा रहा है. 

PIB ने बताया है फर्जी

PIB फैक्ट चैक ने इस दावे को फर्जी करार दिया है. पीआईबी ने लिखा है, ‘एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे कोविड 19 का नाम दिया जा रहा है. PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है. कृपया ऐसे फर्जी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएं.’

कुछ इस तरह की है बातचीत

1 मिनट 20 सेकेंड के ऑडियो मैसेज में देश में 5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग की बात कही जा रही है. वायरल ऑडियो मैसेज में कहा जा रहा है कि ‘

पहला व्यक्ति– जो नहीं खा रहा है उनके लिए हो रहा है. दूसरा व्यक्ति- जो नहीं खा रहा है वही गिर रहा है, जो खा रहा है वो थोड़ी गिर रहा है.

पहला व्यक्ति– तो महाराज तो इसका मतलब जो है रात पर छत-वत पर सोना बेकार है तो फिर तो

. दूसरा व्यक्ति- एकदम एकदम… बेकार है घर में ही रहे और जहां तक हो सके तो अंडा वगैरह ये सब खाए, मीट वगैरह खाए बस.  इस  तरह से हो रही बात चीत जो कि फेेंेंक साबित हुई 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …