छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
लॉक डाउन मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर भी अंकुश लगाने का प्रयास में
बिलासपुर:-थाना तोरवा मे दिनांक 9.5.21 को अपराध क्रमांक 161 /2021 धारा 457 380 आईपीसी प्रार्थी विजय कुमार धीवर पिता स्वर्गीय संतराम धीवर उम्र 45 साल पता कृष्णा नगर देवरीखुर्द द्वारा उनके घर मे मशरूका 1 सीलिंग फैन ,पंप, केबल तार ,3 नग कास का लोटा कुल कीमती ₹25000
तथा थाना तोरवा मे अपराध क्रमांक 93 /2021 धारा 457 380 भा द वि प्रार्थी भागचंद बजाज पिता स्वर्गीय सेवाराम बजाज उम्र 48 साल साकीन तोरवा धान मंडी देवरीखुर्द द्वारा मार्च 2021 मे मसरूका 29 नग स्टील का नल कुल कीमती ₹9000 चोरी होने क़ी रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई. वरिष्ठ अधिकारिओ द्वारा लॉक डाउन मे अवैध कार्यों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश सभी थानाप्रभारिओ को दिया गया था. इसी के परिपलन मे मुखबिर सुचना पर तोरवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों चोरिओ को ट्रेस करने मे सफलता पाई. जिसमे चोरी गई संपत्ति के साथ दो अपचारी बालको को विधिवत गिरफ्तार किया गया व बाल न्यायालय पेश किया गया.
कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ स उ नि भरत राठौर,प्र आर निर्मल घोष, प्र आर धनेश साहू, आर गोविन्द शर्मा आदि स्टाफ शामिल थे.
ISB24NEWS Online News Portal

