छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
अपने बुलंद हौसले और जिला प्रशासन द्वारा की गई मुकम्मल व्यवस्था के फलस्वरूप 13 हजार 793 मरीजो ने दी कोरोना को मात
मुंगेेली// कोरोना संक्रमण की चुनोतियो के बीच जिले में संचालित होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में जुटी हुई है। एक ओर जहाँ मरीजो की मजबूत इच्छा शक्ति और बुलंद हौसलो ने तो वही दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा की गई मुकम्मल व्यवस्था के फलस्वरूप गंभीर मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे है। इसी कड़ी में जिले में अब तक होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल से 13 हजार 793 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और अब वे सामान्य जीवन जी रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में कल 09 मई तक केवल 04 हजार 828 एक्टिव प्रकरण होने की जानकारी दी।
ISB24NEWS Online News Portal

