छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7380105897)
तख़तपुर:-तख़तपुर विधायक और छत्तीसगढ शासन के संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह एवं ज़िलाधीश श्री सारांश मित्तर के सहयोग से तखतपुर में 10 बेड का कोरोना हॉस्पिटल शुभारंभ हुआ
तखतपुर के विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने मुख्यमंत्री से विशेष पहल कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोरोना के लिए अस्पताल प्रारम्भ करने का अनुरोध किया और इसके साथ ही स्वयं भी प्रयास करने में जुट गई इसका नतीजा यह हुआ कि आज 10 बेड से सुसज्जित आकसीजन सिलेंडर सहित हॉस्पिटल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के लिए भटकना न पड़े इसलिए प्रयास कर इसे प्रारंभ किया गया है जिसे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर ADM नूपुर राशि पन्ना एस डी एम आनंद रूप तिवारी SDOP स्नेहिल साहू तहसीलदार भूपेंद्र जोशी बी सी एम ओ श्रीमती शीतल चंद्रवंशी TI मोहन भारद्वाज आर के अंचल डॉक्टर सुनील हंसराज Dr प्रमोद श्रीधर डॉक्टर निशा ब्रोकर रितिक डेलियल लक्ष्मी जयसवाल BPM केसर सिंहसहित अन्य उपस्थित रहे
रश्मि सिंह ने हॉस्पिटल में 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया