Breaking News

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा फिर सही समय में बचाई कई जिंदगी.

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो  चीफ 9691067366.

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा फिर सही समय में बचाई कई जिंदगी.

तखतपुर- ज्ञात हो कि जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर की स्थापना विगत 6 वर्षों पूर्व निसहाय एवं जरूरतमंद मरीज को तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड देने के उद्देश्य से किया गया आज फिर समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव के पास एक जरूरतमंद मरीज के परिजन का फोन आया जिससे बात करने पर पता चला कि 3 यूनिट ब्लड की अति आवश्यकता है क्योंकि मरीज का ऑपरेशन भी किया जाना था परंतु परिजन ब्लड देने में असमर्थ थे आकाश यादव ने तत्परता के साथ ब्लड की व्यवस्था कराने में जुट गए,सचिन भवानी, उमेश वैष्णव ,शुभम चन्दनाहू तीनों भाइयों से बात किया तब तुरंत उनके द्वारा कहा गया और अपने स्वयं के निजी वाहन से ब्लड बैंक पहुंचे ब्लड डोनेट करके सही समय में परिजन को ब्लड सौपकर  आज फिर एक मरीज को नया जीवन दिया! तीनो लोगो के इस नेक कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के अध्यक्ष एवं संस्थापक घनश्याम श्रीवास जी ने तीनो की काफी प्रशंसा किए और बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

घनश्याम श्रीवास जी ने कहा आप और आपके सपरिवार सकुशल और स्वस्थ होंगे, कृपया आप अपना और अपने परिवारजनों का ध्यान रखे और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचे! क्योंकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर ही नही मेरे भी व्यक्तिगत धरोहर हैं,और मै चाहता हूं, की मेरा हर एक आदरणीय और उसका परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहेसंदीप यादव जी ने कुछ जरुरी सूचनाएं दिए मास्क सेनेटाइजर दो गज दूरी सफाई पर ध्यान दे घर पर रहें ! स्वस्थ रहें ! इस कोरोना जैसे महामारी के बीच में समिति के संचालक गण संदीप यादव,ओंकार साहू, मनोज कश्यप, आकाश यादव, कैलाश धुरी, राहुल श्रीवास, राजेश यादव,गोपाल कश्यप,दुर्गेश साहू,धनंजय यादव, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, रमेश साहू, कुशाल सोनकर, और पप्पू साहू आदि लोगों ने लॉकडाउन में भी ब्लड एवं प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …