Breaking News

कलेक्टर पी एस ने किया अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

कलेक्टर पी एस  ने किया अचानकमार टाइगर  रिजर्व क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा

मुंगेली / कलेक्टर   पी.एस एल्मा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर बरामदों में बैठे लोगों से कोरोना संक्रमित मरीजों को मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही दवाइयों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

इसी कड़ी में उन्होंने आज लोरमी विकास खण्ड के ग्राम खुड़िया सहित अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम  जाकड बांधा, बहाउड़, जमुनाही, सुरही, अतरिया,  बम्हनी, कटामी, छपरवा और ग्राम अचानकमार का दौरा कर घरों के बरामदों में बैठे लोगों से सौजन्य मुलाकात कर उनसे गांव के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम जमुनाही में श्कुंवर सिंह,   दुर्गेश, ग्राम निवास खार के श्हरिनंदन , जाकड बांधा में श्रीमती राजमती, संतोषी , ग्राम सुरही में श्री राम सिंह ठाकुर, ग्राम अतरिया खार में श्री रामजी ध्रुव और ग्राम कटामी में श्री नवीन कवर और  प्रेम सिंह ध्रुव तथा ग्राम अचानकमार में  सुरेश कुमार साकत से सौजन्य मुलाकात कर कोरोना संक्रमित, लोगों की स्थिति मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही निशुल्क दवाइयों आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन उनके द्वारा बताई गई विधि के अनुसार सेवन करनी चाहिए। इससे कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे है। इसी तरह उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, खाद्यन्न की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत गरीबो को माह मई और जून में निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बंधित उचित मूल्य दुकान के माध्यम से चावल निशुल्क प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर लोरमी तहसील के तहसीलदार   लीलाधर ध्रुव मौजूद थे।

समाचार,विज्ञापन, इंटरव्यू हेतु संपर्क करें,

आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …