राजेश सोनी@बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
तखतपुर शहर में बच्चा चोर गिरोह के नाम से भय का वातारण निर्मित।
तखतपुर शहर में गत कुछ दिनों से शहर और आसपास के अंचल में बच्चा चोर गिरोह सक्रीय होने की सुचना आये दिन मिल रही है।जिससे शहर में भय का वातावरण निर्मित हो गया है।
शहर में सनसनी फैला हुवा है की बहुत से बच्चा चोर गिरोह प्रदेश में सक्रीय है जो छोटे छोटे बच्चों को बहला फुसला कर ले जाने का प्रयास करते है।हद तो तब हो गयी जब एक गिरोह तखतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आज शाम को शंकर नगर की तरफ से एक वृद्ध और एक महिला को गिरफ्तार किया है।सुचना मिली की दोनों सुबेरे शहर में भिक्षा मांगते हुए घूम रहे थे।शाम को उसके पास से ढेड़ साल का बच्चा देखा गया।जिससे लोगो द्वारा उनसे सवाल किया गया।लेकिन कभी वो अपने आप को मुंगेली कभी बिलासपुर तो कभी बनारस का बता रहे थे।जिससे उसके जवाब संतोषप्रद न होने के कारण और बच्चा चोरी की होने की अफवाह से आमलोगो का शक और बढ़ता गया जिससे लोगो के द्वारा 112 को सुचना दे दिया गया।जिससे ASI श्री पटेल मौके पर पहुच गए और दोनों को थाने ले जा कर पूछताछ किया गया।जांच में बच्चा उन्ही का पाया गया और asi श्री पटेल जी द्वारा कोरी अफवाह है की जानकारी दिया गया।
पुलिस विभाग द्वारा बार बार आमलोगों को अफवाह से सतर्क रहने और अफवाह फ़ैलाने वालो से दूर रहने को कहा जाता है।