Breaking News

हिंदू युवा मंच ने किया अनोखी पहल दो गरीब कन्याओं का किया विवाह

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7289105897)

हिंदू युवा मंच ने किया अनोखी पहल दो गरीब कन्याओं का किया विवाह

तखतपुर सुभाष नगर में लॉकडाउन के समय ऐसे परिवार जिनका पिता नहीं रहने के कारण वह गरीबी स्थिति को देखते हुए शादी में परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए सूचना मिलने पर तखतपुर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने संपर्क किया

और संपर्क करने के बाद दो कन्या जिनका गरीबी के वजह से परेशान ऐसे कन्याओं का शादी के लिए के  हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा तखतपुर के व्यापारी व भाजपा पार्षदों के द्वारा अनोखी पहल करके बेटी के कन्यादान में जो भी सामान लगे कूलर ,टीवी ,पंखा, पलंग ,गद्दा तकिया, साड़ी ,बर्तन, अलमारी सभी सामान दोनों कन्या के लिए हिंदू युवा मंच द्वारा व्यवस्था कराया गया साथ ही घर के अन्य खर्चों को हिंदू युवा मंच ने उठाया  बराती व घर वालों को मार्क्स वितरण किया गया साथ ही सभी को सैनिटाइजिंग सैनिटाइजर का उपयोग करते हुये बेटी का कन्यादान किया गया साथ ही कुछ राशि भी कन्या के माता जी को भेंट किया गया जिससे उनका आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके ऐसे इस स्थिति में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा अनोखी पहल किया गया संगठन के युवाओं ने यह कहा कि

जब भी हिंदू समाज के किसी भी परिवार को हिंदू युवा मंच की जरूरत पड़ेगी हिंदू युवा मंच हर समय हिंदू समाज की मदद के लिए इंसानियत के मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहां बेटियों की शादी की जानकारी के बाद परिवार को मदद करने के लिए सभी से निवेदन किया गया और सभी ने बढ़ चढ़कर इस पुनीत कार्य में बेटी की कन्यादान में सहयोग प्रदान किए ऐसे तखतपुर के दानदाताओं का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने लॉकडाउन के गरीबी स्थिति में लोगों की मदद के लिए सामने आए सभी का हृदय से आभार किया इस कन्यादान पुनीत काम में सहयोग प्रदान करने वाले

रोहन सिंह ठाकुर, ईश्वर देवांगन ,अनिल ठाकुर ,अनु कुकरेजा ,अमन बजाज ,ओम धुरी ,हर्ष सचदेव ,मोहन पांडे ,मनीष सोनी ,संजु ठाकुर, मानसी सोनी, मेघा थ्वाई, मनोहर ठाकुर ,प्रकाश गुप्ता, गजेंद्र ठाकुर ,तंबोली टीवी, अजय यादव संजय निर्मलकर ,जीतू ठाकुर ,तिलक देवांगन, मनोहर ठाकुर आशीष ठाकुर, रेमो निर्मलकर स्वराज ठाकुर ,आशीष जैस्वाल लक्ष्मी गुप्ता ,सोनू भाई ,नैनलाल साहू ,नरेंद्र रात्रे रोहित देवांगन सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और सभी ने उस गरीब परिवार के काम को हाथों हाथ उठाकर शादी संपन्न करें परिवार के द्वारा हिंदू युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।

समाचार,  विज्ञापन,  इंटरव्यू  देने हेतु संपर्क करे आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …