Breaking News

ग्राम लिमहा के पूर्व सैनिक हवलदार संदीप साहू ने फ्रंट लाइन वारियर के रूप में कल मुंगेली में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज कोविसिल्ड लगवाया ,

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट7389105897

मुंगेली;-मुंगेली जिले के ग्राम लिमहा के पूर्व सैनिक हवलदार संदीप साहू ने फ्रंट लाइन वारियर के रूप में कल मुंगेली में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज कोविसिल्ड लगवाया , मुंगेली जिले के साथ- साथ आसपास के युवाओं के बीच एक सैनिक और समाज सेवक के रूप में काफी लोकप्रिय युवा चेहरा है । साथ ही उन्होनें कहा की कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरे देश के लोगों को एक अनुशासित सैनिक की तरह कोरोना गाइडलाइन की नियमों का पालन करना चाहिये और देश के लोगों से निवेदन करता हूँ कि जल्द से जल्द सभी लोग वैक्सीन लगवाये , और वैक्सीन बनने से लेकर मुझे लगने तक सभी के लोगों के योगदान के लिये आभार प्रकट करता हूँ ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …