छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105997
जिले को 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए टीकाकरण हेतु 2380 डोज प्राप्त।
मुंगेली। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाओ के लिए चिन्हांकित टीकाकरण केंद्रों में किए जा रहे टीकाकरण के प्रति 18 से 44 वर्ष के लोगो में जबरदस्त उत्साह है। लोगो द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है। जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए आज स्वास्थ विभाग को 2380 डोज प्राप्त हुए। प्राप्त टीकाकरण डोज को अति गरीब अन्त्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बी पी एल राशन कार्ड धारक, ए पी एल राशन कार्ड धारक और फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया जाएगा।
कलेक्टर श पी एस एल्मा ने कहा है कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने पात्र लोगो को स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है।