Breaking News

प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के द्वारा प्रदेश के सभी महिला जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक ली गयी

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

प्रदेश अध्यक्ष को जिले के हालातों से अवगत कराते हुए कहाकि हमारे जिले में प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बेहतर कार्यो से कोरोना के मामलों में भारी कमी आ रही है,

पथरिया-आज प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के द्वारा प्रदेश के सभी महिला जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक ली गयी,इस बैठक में प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना काल मे आम नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर चलाये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दिए तथा जिला अध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में जानकारी लेकर जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने तथा उनको बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही आने वाले 21 मई को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि के दिन प्रदेश के समस्त जिलों मास्क,सेनेटराईजर,व खाद्य सामग्री का वितरण करने के भी निर्देश दिए, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने मुंगेली महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष जागेश्वरी वर्मा से मुखातिब होते हुए उनसे चर्चा करते हुए उनके वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई दिए,
वही जिलाध्यक्ष जागेश्वरी वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को जिले के हालातों से अवगत कराते हुए कहाकि हमारे जिले में प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बेहतर कार्यो से कोरोना के मामलों में भारी कमी आ रही है,वही वैक्सिनेशन का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है, उन्होंने अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहाकि 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है उसमें ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी देखी गयी है जिस वजह से वैक्सिनेशन को लेकर थोड़ी कमी देखी जा रही है,इस ओर थोड़ी प्रयास करने की जरूरत है,अगर स्वास्थ्य विभाग एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने तथा वैक्सीन से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे तो आमलोग काफी तादात में जागरूक हो सकते हैं और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क टीकाकरण का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिल सकता है,मुंगेली महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जागेश्वरी वर्मा ने वर्चुअल बैठक में उन्हें अवसर प्रदान करने पर प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम का आभार व्यक्त किया गया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …