छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट 7389105897
गौ माता के लिए किया गया जगह जगह पानी की व्यवस्था हिंदू युवा मंच गौ सेवा समिति तखतपुर

तख़तपुर :-गर्मी के दिनों को देखते हुए इस भीषण गर्मी में तखतपुर नगर के गौ सेवा समिति हिंदू युवा मंच तखतपुर ने किया सराहनीय कार्य तखतपुर में भटक रही जीव जंतु जय गौ माता के लिए तखतपुर के हर एक वार्ड में मोहल्ले में बेजुबान जिओ के लिए पानी की टंकी कोर्टना रखवा ने की व्यवस्था की जिससे कोई भी जीव अपना प्यास बुझा सकते हैं नगर में विगत 3 वर्षों से हिंदू युवा मंच के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जाता है जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने अपने घर के सामने दुकान के सामने मोहल्ले में गौ माता के लिए कोटना रखकर साफ पानी भरकर प्रतिदिन गौमाता को पानी पिलाने का कार्य करते हैं इसी बीच नगर के युवा पार्षद गौ सेवक कोमल सिंह ठाकुर ने कहा इंसान तो कहीं भी जा कर पानी पी सकते हैं खरीद के पानी पी सकते हैं पर बेजुबान जीव कहां जाएंगे जिसे देखते हुए हिंदू युवा मंच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ माता के लिए पानी की व्यवस्था कर रही है जिसमें सभी सहयोग करने वाले भाइयों का हृदय से धन्यवाद जिनके अथक प्रयास से यह सब कार्य संभव हो पा रहे हैं यहां रखा गया कोर्टना रामनगर टिकरीपारा कैलाश नगर, मंडी चौक पुराना बस स्टैंड , नया बस स्टैंड ,आजाद पारा, सदर मार्केट, गुप्ता मोहल्ला महामाया चौक ,ब्लॉक कॉलोनी, सुभाष नगर, विश्वकर्मा मोहल्ला वह तखतपुर के हर चौक वे मोहल्ले में कोटना रखा गया इनके सौजन्य से रखा गया
स्व.श्री लक्ष्मी सिंह ठाकुर जी,.विशाल विश्वकर्मा जी, जीतू होचंदानी,.तिलक देवांगन जी,संजय निर्मलकर जी,स्व. राजेश गुप्ता जी,नोहर सिंह ठाकुर,ABVP तखतपुर,गजेंद्र मुकुल सिंह, अखिलेश प्रताप कश्यप, स्व.श्री होतुमल कारड़ा जी,सत्यम ताम्रकार,दामोदर पाण्डेय सेमरसल,.श्री सिद्धिविनायक वस्त्रालय,श्री राम सेक्यूरिटी सर्विस / रितेश धुरी,विक्की मोबाइल मुंगेली,शुभम पाण्डेय,स्व. श्री सुखनंदन सिह ठाकुर स्मृति,.स्व. संजय सचदेव, स्व. जगदीश प्रसाद कश्यप,श्री राम जानकी बड़े मंदिर तखतपुर,चांसी डॉक्टर तखतपुर, विक्रम सिंह ठाकुर,श्रीकृष्णा कंप्यूटर तकजतपुर,अयोध्या सिंह ठाकुर ,किशन ठाकुर बिजली वाले, स्व.कुँवर सिंग यादव,डब्बू दिव्यांशु निर्मलकर,स्व.अशोक कुमार साहू जी गौ सेवक मैं उपस्थित प्रदीप कौशिक , रोहन सिंह ठाकुर ,अनिल सिंह ठाकुर ईश्वर देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर नेत्र लाल साहू, अजय यादव ज्ञान ठाकुर नोहर सिंह ठाकुर उमेश पटेल संजय निर्मलकर तिलक देवांगन विशाल विश्वकर्मा प्रमोद गजेंद्र ठाकुर ललित ठाकुर धुरी गोपाल ठाकुर शंभू ठाकुर युवराज ठाकुर जीतू ठाकुर संजू ठाकुर मानस विश्वकर्मा रविंद्र गोस्वामी सभी हिंदू युवा मंच में गौ सेवक उपस्थित रहे
ISB24NEWS Online News Portal

