छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
सीमेंट चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर-बेलगहना रेलवे अंडर ब्रिज के कार्य में लगे मुंशी रामायण कौशिक निवासी रानीबछली ने चौकी के रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के आए हुए डबलबुल कंपनी के सीमेंट में से 23 बोरी सीमेंट को दिनांक 17 /5/ 2021 एवं 18 /5/2021 के रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया के मामले को पंजजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया उनके निर्देशन में तत्काल टीम लगाकर अलग-अलग लोगों से पूछताछ किए जाने लगा इस दौरान सूचना मिली की ग्राम शक्तिबहरा के कुछ लड़कों को रात्रि में मोटरसाइकिल से सीमेंट ले जाते देखा गया है । सूचना पर संदेहियों जितेंद्र रात्रे, चंद्रभान रात्रे व अविनाशj दास के घर में दबिश देकर उनके कब्जे से सीमेंट की बोरी बरामद किया गया जिसे पूछताछ करने पर बेलगहना अंडरब्रिज से सीमेंट चोरी करना स्वीकार किया मामले आरोपी जितेंद्र रात्रे पिता शिवप्रसाद रात्रे बेलगहना वार्ड नंबर 1 चंद्रभान रात्रे पिता शिवदास ,अविनाश दास पिता जसवंत दास मामले में आरोपी जितने रात्रे akshy प्रसाद रात्रे को गिरफ्तार कर धारा 379 के तहत अपराध पंजजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया,
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्रा, निलाकर सेठ, सत्येंद्र सिंह राजपूत वीरेंद्र सिंह गंधर्व की अहम।म भूमिका रही।।