छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,(7389105897
आकाशीय बिजली से बचने के उपाय
मुंगेली ;-भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर के बाल खड़े हो जाएँ या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें। यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। जहां हैं, वहीं रहें । हो सके तो पैरों के नीचे सुखी चीजे जैसे – लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पते रख लें। दोनों पैरों को आपस मे सांट लें, दोनों हाथों को कान पर रखकर अपने सिर को जितना संभव हो घुटनों के बीच झुका लें । सिर को जमीन से सटने न दें। जमीन पर कभी न लेटें । बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें, तार वाले
टेलीफोन का इस्तेमाल न करें । दीवार, धातु के समान, बरामदे से दूर रहें । पेड़ बिजली को आकर्षित करते है, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों । समूह में नखड़े रहें, अलग-अलग हो जाएँ । घर से बाहर है तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न छूये । बाइक बिजली के खभे या मशीन से दूर रहें। आकाशीय बिजली से प्रभावित व्यक्ति को झाड़-फूंक पर विश्वास न करके तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवाएँ । धड़कन न चल रही हो तो सीपीआर देने का प्रयास करें। धड़कन आने लगे तो चिकित्सकीय सेवा यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं।
ISB24NEWS Online News Portal

