छ. ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:- तख़तपुर नगरी निकाय चुनाव के सीटों के जारी होने के बाद ,, बीजेपी- कांग्रेस पार्टी के दावेदारों में बाढ़ सी आ गयी ,है अनेक लोग किस्मत आजमाने को तैयार होते नजर रहे है,, जिनके कारण से इच्छुक दावेदारों को रस- रसा बुखार चढ़ गया है,,
कानो कान खबर:-
पते की बात यह है कि दोनों पार्टी की ओर से गणित दिया गया है कि अभी कोई ताम- झाम न करो ,शांत रहे रहो, जिससे हर किसी को लग रहा है टिकट मुझे ही मिलेगा,, इसी आस में हर कोई अंदर से मत जुटाने में लगे हुवे है,,यदि हर कोई सामने आने लगेंगे तो हो सकता है पार्टी के लिए कोई मुश्किल न खड़े हो जाये,क्योंकि सपना सजाने के बाद टूटना बहुत ही पीड़ा दायक होती है,, ये भी हो सकता है चुप रहो और काम मे लग जाओ ऐसा नीति से जब टिकट के पिटारा खुलेगा ,जिस किसी को मिलेगा टिकट उसे ऐसा न लगे कि मुझे पहले से कुछ और तैयारी करना था,,पर,,
देखिये आइएसबी 24 ने किसका कितना बुखार देखा,,,,
आइए देखें किसको किसको चढ़ा है चुनावी रस- रसा बुखार,,,
भाजपा से नगर अध्यक्ष के लिए,
1- बंशी पाड़े( वर्तमान टेम्प्रेचर नही दिखा)
2-ईश्वर देवांगन ,3 शिव देवांगन,4 माधो देवांगन,5 मुन्ना साहू ,अजय देवांगन, ( किसी को कम तो किसी को ज्यादा टेम्प्रेचर)
कांग्रेस से नगर अध्यक्ष के लिए
1,मुन्ना श्रीवास, 2 घनश्याम शिवहरे 3 शिवनाथ देवांगन,,( किसी को कम है तो किसी ज्यादा टेम्प्रेचर)
* अब देखे पार्षदों के लिए ,,
कांग्रेस पार्टी का वार्ड अनुसार:-
1 . मोहित राजपूत, अभिषेक पांडेय
2, ज्ञान सिंह ठाकुर, दुर्गा ठाकुर( यहाँ से कोई महिला)
3 शैलेन्द्र निर्मलकर,, दूसरा को बुखार चढ़ने को तैयार
4, टेक चंद कारडा,, अकेला झेल रहा है,,
5 सुनील जांगड़े,नरेश पात्रे( घर से महिला)
6 मुकीम अंसारी*( अकेला झेल रहा है)
7 ऑप्सन पर है,, विचार करें
8 ऑप्सन पर है( महिला) बुखार दिखाने को तैयार नही)
9 संजय गुप्ता
10 कैलास देवांगन, चंद्रप्रकाश
11, ऑप्सन में सिवनाथ देवांगन, गुलाब धुरी
12 लक्ष्मी यादव,संदीप खांडेकर, अवधेश शुक्ला
13 अशरफ वनक , घर से,,
14 सुनील आहुजा
15 पुष्पा श्रीवास,,
अब देखे भाजपा से पार्षद के लिए,,,
1* ज्ञानदीप पांडेय, आनंद श्रीवास, कोमल सिंह
2* ज्योति मिश्रा, गोर सिंह,, घर से ,,महिला,
3* नैन लाल साहू,,अकेला झेल रहा है,
4* राजेश सोनी,विनोद डड़सेना,,
5* नरेंद्र रात्रे,जितेंद्र राज,,( घर से कोई महिला(
6* इस्लाम अंसारी ,, अकेला झेल रहा है,,
7* ईश्वर देवांगन या कोई ऑप्सन
8* ओमकार सोनी,राजकुमार सोनी ( घर से कोई महिला)
9 * बंशी पाड़े या कोई ऑप्सन
10* माधो देवांगन या कोई ऑप्सन
11 शिवदेवांगन या ऑप्सन,, नर्मदा धुरी,
12* कांशी देवांगन, गुलजीत खुराना,,
13* संदीप साहू,मोनू सेमर( घर से कोई महिला)
14 सुरेंद्र कोसले
15* संतोष यादव,,
इन सब जो नाम दिया गया है सभी को दावेदारी का रस रसा बुखार चढ़ा हुआ है, कोई बता रहा है तो कोई दबा रहा है,,,हो सकता है दोनों पार्टी में पेशेंट की संख्या बढ़ जाये या किसी का उतर जाय,,
दूसरा सूची जारी होगा जब दावेदार अपने पार्टी को दावेदारी प्रस्तुत करेंगे,,,,,
छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट