Breaking News

35000 उठाइगिरी करने वाले दो ऑटो चालक तत्काल कुछ ही समय मे पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

35000 उठाइगिरी करने वाले दो ऑटो चालक तत्काल कुछ ही समय मे तोरवा पुलिस क़ी गिरफ्त मे

बिलासपुर:-हैदराबाद से मजदूर पीड़ित सरोज निषाद पिता श्याम निषाद 19 साल बेलटुकरी परिवार बिल्हा थाना तहत बेलटुकरी ग्राम परिवार सहित जाने के लिए रैलवे स्टेशन मे ऑटो वालों से सौदा कर रहा था, इसी बीच  एक ऑटो चालक अपने साथी के साथ जो आरोपी 1. मिर्जा शहजादा पिता मिर्जा उस्मान 40 साल टिकरापारा मन्नूचौक .2.शेख जाफ़र पिता शेख जब्बार 28 साल चुचुहियापारा द्वारा 30000 रूपए रखे एक बेग को उठाकर cg10 D4975 को स्टार्ट करके दोनो भाग गए. तत्काल थाना तोरवा को अन्य ऑटो चालकों क़ी मदद से सुचित किया गया, तत्काल तोरवा पेट्रोलिंग पार्टी अलर्ट हुए. गंभीरता से कार्यवाही करते हुए चश्मदीद ग्वाहो के सहयोग से तत्काल संबंधित ऑटो चालकों को दस्तयाब किया व दोनों से 29500 रुपये बरामद किया गया जिसे जप्त कर दोनों आरोपिओ के विरुद्ध कार्यवाही क़ी गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …