Breaking News

24 वर्षीय युवक ने प्यार के सपने दिखाकर नाबालिक लड़की को भगा कर ले गया ,फिर करता रहा दुष्कर्म बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिक  को बहला फुसलाकर के गया और लगातार  शारीरिक शोषण करता रहा

 बिलासपुर:- बिलासपुर पुलिस  अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा ज़िल के  गुमशुदा महिला, पुरुष व नाबालिक बालक बालिका को दस्तायाब करने के लिए  सभी  थाना   प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण रोहित झा तथा नगर पुलिस अधिक्षिका निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन पर  थाना  प्रभारी  मस्तूरी  एस पी चतुर्वेदी  द्वारा थाने में टीम अलग अलग  दिशा में  रवाना किया गया था जो साइबर सेल के सहयोग से  अपहत बालिका के पता चलने पर एक टीम रायपुर की ओर रवाना हुआ जहा रायपुर कब  मोवा थाने के बगल   से  किराए के मकान  में अपहत बालिका  को आरोपी मनोज आनन्द के कब्जे से बरामद किया गया जिसे पकड़कर साथ थाना लाया गया जहाँ से अपहत बालिका से पूछताछ करने पर  गांव का मनोज आनंद के द्वारा  जबरजस्ती   भागकर ले जाना बताया , जिस  पर से आरोपी मनोज आनंद पिता राजाराम आनंद 24 साल  पाराघाट  मस्तुरी को धार 363,366,376 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना  प्रभारी एस पी चतुर्वेदी ,सी  एस नेताम, मनोज राजपूत ,आफाक  खान,बसंत मानिकपुरी, मीना राठौर का सराहनीय भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …