छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
झुंड बनाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा,,
बिलासपुर: रतनपुर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पाकर जुआड़ियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर सूचना अनुसार लिमहा बगदेवा एनीकट के पास घेराबंदी मि गई जहा 15- 20 लोग झुंड लगाये दिखे,पुलिस को आता देख कुछ लोग जंगल की ओर भाग गये,तब पुलिस तत्परता के साथ दौड़ाकर 0 7 जुआरियों को धर दबोचे उनके कब्जे से कुल 10500 रु एवं 52 पत्ती ताश बोरा पट्टी तथा मौके पर 12 मोटर सायकल जप्त किया गया।आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलते पकड़े गये
1 सुनील पटेल पिता गौतरीहा पटेल
2 अमरनाथ गोंड पिता दुखी राम
3 रमेश कुमार नेताम पित स्व छोटेलाल नेताम
4 सुनील पटेल पिता बुंदराम पटेल
5 सुशील श्रीवास पिता राजकुमार
6 मुरारीलाल चौबे पिता भुवन लाल चौबे
7 देवकुमार प्रधान पिता मालिक राम प्रधान
उपरोक्त कार्यवाही में नुवास तिग्गा,संजय गोस्वामी,टेकलाल साहू,चंदन मानिकपुरी,कृष्णा कौशिक,विमल सिंह,दीपक मरावी,कीर्ति पैकरा की विशेष भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

