Breaking News

सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पखवाड़ा के तहत ,जयंती समारोह का आयोजन,,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

तखतपुर :-सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पखवाड़ा के तहत 10 अक्टूबर गुरुवार को गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पटेल जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छ ग कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा0 निर्मल नायक जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नंदनी पाटनवार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, चंद्रनाहू कूर्मि समाज के अध्यक्ष संतोष कश्यप जनपद सदस्य श्रीमति ललिता कश्यप अंजूलता कश्यप चित्रकला कश्यप सतोषी कौशिक मंच पर विराजमान रही। कार्यक्रम के प्रारंभ मे सरस्वती माता और लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 निर्मल नायक ने कहा कि – किसी भी समाज का विकास सामाजिक एकीकरण के माध्यम से हो सकता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एकीकरण करके एकता के सूत्र में पिरोया। 565 देशी रियासतों का एकीकरण हम सबके लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नंदिनी पाटनवार ने कहा कि-समाज के विकास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज हमारे समाज की मातृ शक्ति हर क्षेत्र में आगे आ रही है। समाज का विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक,रामकुमार सिंगरोल प्रदीप कौशिक गिरिश कश्यप, संतोष कश्यप, रामेश्वर कश्यप, सती राम सिंगरौल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोहन कश्यप ने तथा आभार प्रदर्शन सुनील कौशिक ने किया। इस अवसर पर श्रीमति सरिता कौशिक सती कौशिक शशि कश्यप अनुसुईया कश्यप झरोखा कश्यप मंदाकिनी कौशिक ईश्वरी कश्यप संगीता कश्यप पुष्पा सिंगरौल मीरा कौशिक किर्ति कश्यप अनिता कश्यप किरीत राम कश्यप सूर्या कश्यप युवा अध्यक्ष तीज राम कश्यप गजानंद कश्यप अनिल कश्यप लवकुश कश्यप ध्रुव कश्यप हेम चंद कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …