छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलियुगी पुत्र ने अपने ही जन्मदाता,पिता की किया निर्मम हत्या,,
विलासपुर:-रतनपुर थाना क्षेत्र के रिगवार पीपर पारा में सोमवार की रात एक युवक ने धारदार हथियार से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. उसने शव को घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया था .मिर्जा की बहू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि पिपरपारा में रहने वाले भवन सिंह धनुहार पिता गुलाब सिंह 60 वर्ष की रक्तरंजित लाश उसके घर के पीछे बाड़ी में पड़ी है .पुलिस की टीम .गांव पहुंच गई पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की इस दौरान मृतक की बहू उतरा बाई 25 ने बताया कि सोमवार की रात उसके पति सियाराम धनुहार 30 वर्ष की ससुर भवन सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था इसलिए वह वहां से चली गई थी मंगलवार की सुबह वह अपने घर लौटे तो पीछे बाड़ी में उसके ससुर की रक्तरंजित लाश पड़ी थी वही घर के एक कमरे में उसका पति खुद को बंद करके बैठा था. महिला ने इसकी जानकारी अपने ससुर को दी. साथ ही आसपास के लोगों को इस संबंध में बताया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बेटे से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है