छ. ग.ब्युरो चीफ पी बेनेट
अध्ययन केंद्र शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरहगांव डीएलएड प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र संपर्क क्लास तथा टी एल एम निर्माण प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें D.led के छात्र छात्राओं के द्वारा सभी विषयों में संबंधित सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया साथ ही कार्यशाला आधारित गतिविधि के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ के तहत विभिन्न उपयोगी सामग्री निर्माण कर विभिन्न टी एल एम सौर्य मंडल घड़ी सामग्री जैविक घटक एटीएम पैसा निकालने का सिस्टम ,प्रदूषण करखाना,पवन चक्की, मौसम संकेतक ,जल स्रोत झरना विलोम शब्द चार्ट समय चक्र गिनती यंत्र ,पवन चक्की ऊर्जा यंत्र के सिस्टम ,वाटर फिल्टर सौर्य परिवार प्रदर्शित किए प्रदर्शनी का अवलोकन केंद्र प्रभारी एवं प्राचार्य श्रीमती आर के डाहरे समंवयक आर डी लास्कर मा. ट्रेनर गौकरण डिंडोले ,अशोक मिश्रा ,टिंकू पटले,राम कुमार जासवाल ,संगीता सी,ह सुभाष चंद्र चतुर्वेदी तथा दीपक गिरी गोस्वामी ने अवलोकन किया तथा सभी ने प्रदर्शन की प्रशंसा की प्रदर्शनी के पश्चात परीक्षार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई डीएलएड संपर्क कक्षा के समापन अवसर पर केंद्र प्रभारी समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर्स को स्मृति स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया समापन समारोह में स्नेह भोज का आयोजन कर एक परिवारिक माहौल निर्मित कर दिया समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती डाहरे ने कहा कि जिस प्रकार आप सबने गंभीरताके साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसे अपनी शाला में उपयोग कर छात्र में भविष्य निर्माण करें तथा और कुशलता के साथ अध्यापक कार्य करें छात्र छात्र अध्यापक में संध्या रानी ,सयनी पीटर, प्रतिमा टोप्पो, अनिता यादव अम्बालिका देेेवगन, केआर सुंदर राज ,चंद्र कुमार कश्यप पार्वती कश्यप प्रेमलता डिंडोले,ईश्वरी खंडे राजेश द्विवेदी राजेंद्र कोसले पवन जयसवाल ठाकुर राम सोनकर वर्षा पटेल प्रदीप टंडन राजेश साहू भुनेश्वर साहू पूर्णिमा सोनी एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।