राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूल छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया।
तखतपुर– तखतपुर विधानसभा ग्राम मुरू,शकर्रा,बहतराई,हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूल छात्राओ को आशीष_सिह_ठाकुर जी छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव द्वारा साइकिल वितरण किया गया।जिसमे ग्राम मुरू मे 41 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।
शकर्रा मे 29 छात्राओं को,साईकिल वितरण किया।बहतराई 38 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।उक्त अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय,जनपद सदस्य सुजाता अश्विन कौशिक,कुंवर लाल पटेल, होरी लाल सर्वे, कविता वासुदेव, मनोज साहू,सुशील मरावी,संतोषी यादव,शीला साहू,सीता साहू,दिव्या कौशिक ,विक्रमादित्य दुबे,रामलाल दुबे उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

