बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया बैंकों का सुरक्षा ऑडिट, जिले के 200 से अधिक बैंको में जारी कर की गई तसदिकी कार्यवाही ,बिलासपुर पुलिस कप्तान के निर्देश में की गई कार्यवाही

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया बैंकों का सुरक्षा ऑडिट, जिले के 200 से अधिक बैंको में जारी  कर की गई तसदिकी कार्यवाही ,बिलासपुर पुलिस कप्तान के निर्देश में की गई कार्यवाही

सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में हुई कार्यवाही,बैंक के सभी सुरक्षा उपकरणों की गई तसदिकी बैंक के cctv कैमरे ,अलार्म ,चेस्ट,पैनिक बटन सहित सभी तकनीकी उपकरणों का हुआ भौतिक सत्यापन ,,बैंक मैनेजर की उपस्थिति में पुलिस ने की तसदिकी कार्यवाही

 बिलासपुर:-बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के द्वारा विगत दिनों अपने मातहत राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी की बैठक आहूत कर बैंकों के सुरक्षा आडिट करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीम के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में  बैंकों पर अकस्मात जाकर सुरक्षा उपकरणों का भौतिक सत्यापन एवं तसदिकी कार्यवाही की गई ।चेकिंग टीम के द्वारा बैंकों पर जाकर बैंक के अलार्म सिस्टम, बैंक के लॉकर सुरक्षा,से बैंक के नगदी आमद रवानगी के सुरक्षा साधन, तकनीकी उपकरणों सीसीटीवी कैमरा ,वीडियो रिकॉर्डिंग ,पैनिक बटन, सुरक्षा एजेंसी एवं सुरक्षा गार्ड के पुलिस सत्यापन संबंधी व शस्त्र लाइसेंस संबंधी भौतिक सत्यापन कर बैंक मैनेजर के उपस्थिति में संयुक्त रूप से सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट तैयार की।  बिलासपुर पुलिस के द्वारा इस दौरान बैंक की सुरक्षा ऑडिट में पाई खामियों की भी पृथक से रिपोर्ट तैयार की गई है।

 बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी बैंक मैनेजरो की मीटिंग आहूत कर सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट में विभिन्न बैंको में पाई गई खामियों को दूर करने के संबंध में प्रतिवेदन एवम दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।बिलासपुर पुलिस के द्वारा इस दौरान जिले के 200 से अधिक बैंकों में जाकर सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट तैयार किया गया। बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का सुरक्षा संबंधी अभियान अनवरत जारी रहेगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …