छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:- खबर है कि एमपी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी,नगरनिगम ,नगरपालिका,नगरपंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के एक्ट में बड़ा बदलाव करने की मनसा छत्तीसगढ़ सरकार मन बना लिए है,,नगराध्यक्ष,महापौर का चुनाव जनता के द्वारा सीधा चुनकर आता था पर जब एक्ट लागू होगा तो सीधा फ्लोर से पार्षद चुनकर आना होगा,, पार्षद ही चुन सकेंगे नगर के मुखिया, खबर है कि एक दो दिन में कैबिनेट सब कमेटी का किया जा रहा केबिनेट के मंजूरी के बाद राज्यपाल केपास अनुमति के लिए भेजी जाएगी,,
सीएम भूपेश बघेल की संकेत
,,बघेल ने रसमडा में आयोजित कार्यक्रम में प्रेसवार्ता के दौरान इसी तरह से संकेत दिया,, जिससे पूरे छतीसगढ़ में हलचल मच गई है,,
तख़तपुर नगर की हाल,, लोगो मे मच गई बवाल
नागरिनिकाय चुनाव के एक्ट में बदलाव होने के खबर से तख़तपुर नगर के अध्यक्ष पद के लिए सभी पार्टी के नेताओं के कान खड़े होगये है,, इस खबर से कई लोगो के चेहरे उतरते नजर आ रहे है,, तो वही कइयों में चेहरे खिलते नजर आ रहे है,, दोनों पार्टी से किसी एक ,एक को टिकट मिलता जिससे अनेक दावेदार चूक जाते,,पर अब ऐसा नही होने वाला है,, अब अन्य पिछड़ा वर्ग के पार्षद लड़ने के मैदान में दल उतरेंगे,,इतना ही नही नीर्दलिय भी अपनी कमर कसते नजर आएंगे,,
अध्यक्ष पद के दावेदारों के बुखार उतरते नजर आ ,रहे है फिर भी अभी बुखार के टेम्प्रेचर बना रहेगा जब तक,पुख्ता आदेश जारी न हो जाये,,
क्या चल रहा है नगर में
अब कांग्रेस, भाजपा के लोगो मे हम आपस मे भाई भाई ,वाली बात होने लगी है, ठेले, होटलो,या कोई चौक चौराहे, अनेक स्थानों पर केवल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है,, क्योंकि अध्यक्ष बनने के लिए पार्षद बनना अनिवार्य होगा,, कोई भी पिछड़ा वर्ग से चुन सकता है अध्यक्ष,, इस फैसले से अनेको में खुशियां छा गयी है,वही निराशा की धुन सुनाई पड़ रही है,, छत्तीसगढ़ सरकार की यह फैसला समझ से परे लगने लगे है आखिर ऐसे कैसे हो सकता है,, इस फैसके से अनेक आम जनता भी मैदान में उतरने की कोशिश कर सकते है,, देखना यह है कि सरकार कि अंतिम फैसला क्या होगा,, तब कही जाकर स्थिति साफ हो पाएगी,,,,,,, प्रस्तुति ,,,,,
छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट,,
पोर्टल,इलेक्ट्रनिक न्यूज़ में ,रिपोर्ट कार्ड,,इंटरब्यू, विज्ञापन आदि न्यूज़ के लिए संपर्क करे 7389105897,,