छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389205897
कलेक्टर अजीत वसंत ने ली मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण- भूमिपूजन समारोह के संबंध में अधिकारियों की बैठक
मुंगेली// कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण- भूमिपूजन समारोह के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जून को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली के पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभाई पटेल सामुदायिक भवन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिले को 276 करोड़ 12 लाख रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का सौगात देंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होने संबंधित अधिकारियों को विद्युत, पेयजल, साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, पार्किग आदि के संबंध में आवश्यक और सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री ए.के. चाौरसिया, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा सांय, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता पी.के.शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।