नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।थाना सकरी के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही।

प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के चंद घण्टे के भीतर प्रकरण की अपहृता को बरामदकर परिजनों को किया गया सुपुर्द…

थाना सकरी पुलिस द्वारा प्रार्थीया के रिपोट पर तत्काल नाकेबंदी कर नाबालिक लडक़ी को किया बरामद….

आरोपी को पकड़ने में मिली की पुलिस को सफलता….

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया….

बिलासपुर– नाबालिक लड़की को जबरदस्ती बहला फुसला कर ले जाने वाले युवक को सकरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर धर दबोचा।और अपहृता बालिका को उनके परिजनों को सौपा गया।

सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि प्रार्थिया द्वारा 7 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाया गया कि उसकी नाबालिक बेटी युक्त दिनाँक को अपनी छात्रवृत्ति लेने एसबीआई बैंक सकरी गई हुई थी जोकि अपने सहेली के साथ घर वापस आ रही थी।तभी आरोपी विक्की नेताम,प्रार्थिया की नाबालिक बेटी को बहला फुसला के जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में ले गया।प्रकरण गम्भीर प्रकृति व महिला सम्बंधित होने से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर,घेराबंदी किया गया।नाबालिक लड़की का पता तलाश किया गया।व बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया।आरोपी घटना दिनाँक सदर से फरार था।जिसे 9 जून को गिरफ्तार कर,धारा 363,354,354(च),294,506, भादवी व 12 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेज दिया गया।आरोपी-विक्की उर्फ छोटू नेताम उम्र 19 साल 9 माह निवासी बंधवापारा थाना सकरी।

प्रकरण में- सउनि जितेंद सिंह,आर उदय पाटले,वीरेंद्र साहू,शैलेन्द्र साहू,विवेक चंदेल की विशेष भूमिका रही।

अपने  आसपास के तमाम ख़बरे पोर्टल व इलेल्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने संपर्क करे 73989105897

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …