छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:-थाना कोनी के टोनही प्रताडना के सभी आरोपी गिरफतार महिला संबंधी अपराध का तत्काल संज्ञान लेकर की गयी द्रुत कार्यवाही पीडिता को आये दिन टोनही कहकर करते थे प्रताडित प्रताडना से तगं आकर आग लगा कर की थी आत्मदाह : – दिनांक 09/06/2021 को सूचना मिली कि ग्राम पौसरा के पीडिता राशि सिंह द्वारा अपने ऊपर आग लगा ली है और उपचार हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती है , की सूचना पर और मामला महिला संबंधी होने से तत्काल प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सूचना दी गई , जिसके द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल संज्ञान मे लेकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश उपरांत थाना कोनी द्वारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर जाकर पीडिता से पूछताछ किया गया । पीडिता राशि सिंह द्वारा अपने पड़ोसियों के टोनही कहकर प्रताडित करने से तंग आकर अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लेना बताई , जहां मौके पर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के अंतर्गत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) , श्रीमती निमिषा पान्डेय , सीएसपी सरंकण्डा के मार्गदर्शन में और रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में पुलिस थाना कोनी के स्टाफ के साथ प्रकरण के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उपरोक्त कार्यवाही में – उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव , थाना प्रभारी कोनी , शैलेन्द्र सिहं , मनोज साहू , सचिन नामदेव , रूपेश तिग्ग संतोषी पाटनवार का विशेष भूमिका रही
आरोपी गण
( 1 ) राजु सिह पिता सुखनंदन सिह , उम्र 48 वर्ष , 2 श्रीमती सती बाई पति बलराम ठाकुर उम्र 65 वर्ष , 3 भरत सिहं पिता विजयी सिहं उम्र 50 वर्ष , ( 4 ) जागेश्वर सिहं पिता सुखनंदन सिहं उम्र 54 वर्ष , ( 5 ) करतार सिहं पिता सुखनंदन सिहं उम्र 46 वर्ष , सभी निवासी ग्राम पौसरा , बजरंग चौक , थाना कोनी , जिला बिलासपुर छःग