Breaking News

खबर का असर- प्रस्तावित नया तालाब सहित अन्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा,तहसीलदार ने कब्जेदारों को भेजा नोटिस।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

खबर का असर-
प्रस्तावित नया तालाब सहित अन्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा,तहसीलदार ने कब्जेदारों को भेजा नोटिस।

ग्राम पंचायत गिरधौना का मामला…

जनप्रतिनिधि भी है,कब्जाधारियों से परेशान.

     भूपेंद्र जोशी- तहसीलदार तख़तपुर

बिलासपुर– प्रदेश से लेकर जिला और जिले से लेकर तहसील,ग्रामपंचायत तक शासकीय जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ शासन प्रशासन की कठोर कार्यवाही देखने को मिल रही है।
इसी कड़ी में तखतपुर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी द्वारा सरकारी जमीन हड़पने वालो,जनहित के लिए निर्माण किये जा रहे सड़क,तालाब आदि संसाधनों पर जो कब्जा कर बैठे हैं,उन लोगो पर कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया, जिससे कब्जाधारियों में भारी हलचल शुरू हो गई है।
बिलासपुर जिले के तहसील तखतपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरधौना का मामला है,जिसमे शासकीय जमीन में प्रस्तावित तालाब सहित अन्य शासकीय जमीनों पर कब्जाधारी,अवैध रूप से पक्के मकान का निर्माण करा रहे है।जिससे प्रस्तावित नया तालाब निर्माण व स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवम तरल अपशिस्ट प्रबंधन के अंतर्गत शेड निर्माण,सहित अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा था।युक्त जनहित विषय को ISB24 NEWS द्वारा प्रमुखता से प्रकाश में लाया गया।संबंधित अधिकारी को विषयवस्तु से अवगत कराया गया।जिसके परिणाम स्वरूप मामले की गंभीरता को देखते हुए, तखतपुर तहसीलदार द्वारा ग्रामपंचायत गिरधौना के 12 कब्जाधारियों को नोटिस भेजा गया।
नया प्रस्तावित तालाब,स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवम तरल अपशिस्ट प्रबंधन के अंतर्गत शेड निर्माण हेतु चयनित शासकीय जमीन सहित अन्य करोड़ो की शासकीय जमीन पर कब्जाधारी,अपनी बपौती समझ कर कब्जा कर रहे थे।तखतपुर तहसीलदार के संज्ञान में आते ही ग्रामपंचायत गिरधौना के कब्जाधारियों का सत्यापन हल्का पटवारी जानवीर खरखो से कराया गया।जांच में कब्जा अवैध पाया गया।युक्त रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए,तखतपुर तहसीलदार द्वारा बेजा कब्जाधारियों को अतिक्रमण की गई भूमि से बेदखल करने का नोटिस भेजा गया।

नया तालाब के प्रस्तावित जमीन पर ढनढन के पूर्व सचिव भगवंता सिंगरौल द्वारा अवैध पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवम तरल अपशिस्ट प्रबंधन के अंतर्गत शेड निर्माण हेतु चयनित प्रस्तावित भूमि में गाँव के शिवकुमार कौशिक और तिरिथराम सिंगरौल द्वारा बेजाकब्जा कर,मकान बनावाने सामग्री डंप किया गया।इसी तरह गाँव के विकास में बाधक बारह कब्ज़ाधरियो को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया।

भूपेंद्र जोशी-तखतपुर तहसीलदार-

“जांच में जो रिपोर्ट सौंपी गई है।उस पर संज्ञान लिया गया है।सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले 12 लोगो को नोटिस भिजवाया गया है।इसमें दी गई समयावधि में वह कब्जा नही हटाएंगे तो तहसील प्रशासन उसको हटाने की कार्यवाही करेगा।

अपने आसपास के तमाम ख़बरे पोर्टेल व इलेक्ट्रानिक मीडिया मे प्रसारित करने संपर्क करे आइएसबी 24 न्यूज़  छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …