Breaking News

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ कीमत का 8 क्विंटल गांजा पकड़ा,साथ मे एक गांजा तस्कर पकड़ाया।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ कीमत का 8 क्विंटल गांजा पकड़ा,साथ मे एक गांजा तस्कर पकड़ाया।

कोटा एसडीओपी के नेतृत्व में सबसे बड़ी कार्यवाही…..

स्काई हॉस्पिटल,कोविड स्टिकर लगाकर,कार का किया गया उपयोग…खपरी बरदही नाले के पास स्थित गोदाम में छिपा रखे थे,गांजा का जखीरा…..

तखतपुर– कोरोना के कहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद मादक पदार्थो के तस्कर सक्रिय हो गए है।लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में आवाजाही पर रोक हटने के बाद धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे है।इसका फायदा नशे के व्यापारी बखूबी उठा रहे है।तखतपुर क्षेत्र में भी नशे के व्यापार की खबर आ रही थी,साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी।ऐसे में मुखबिर की सूचना पर कोटा एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस को ऐतिहासिक कामयाबी मिली है।जहाँ पुलिस को खपरी बरदहि नाले के पास स्थित गोदाम में 8 क्विंटल गांजा,लगभग 1 करोड़ कीमती जप्त कर एक गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है।

कोटा एसडीओपी और तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक निजी वाहन जिसमे स्काई हॉस्पिटल का स्टिकर लगा है,उसमे मादक पदार्थ की तस्करी किया जा रहा है।तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर,उनके निर्देशानुसार,कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में तखतपुर पुलिस टीम के साथ आरोपी का पतासाजी किया गया।तब देवरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हरीश पिता संतराम उम्र 35 निवासी मोपका अपनी निजी कार cg11 एम1778 में घूमते हुए पकड़ाया।व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।पूछताछ में उसने अपने पास गांजा होना कबूल किया।उनके जरेली निवास से 8 क्विंटल गांजा लगभग 1 करोड़ रुपए कीमती जप्त किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्यवाही करते हुए गांजा जप्त कर मामले की विवेचना कर रही है।

कार्यवाही में उपस्थित टीम-

थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज,एस आई संतोष पात्रे,एसाईआई संतोष यादव,प्रधान आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक मिथलेश सोनवानी, रवि श्रीवास, हेमंत पाल, आकाश निषाद, राम स्नेही साहू, शरद साहू, दिनेश कर्ष, सोम कुमार, नीरज मरावी शामिल रहे।

सदा सच के साथ

आइएसबी 24 न्यूज़ में प्रसारित हेतु संपर्क करे आइएसबी 24  न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …