Breaking News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने किया,कोविड टिकाकरण केंद्र का निरीक्षण।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने किया,कोविड टिकाकरण केंद्र का निरीक्षण।

तखतपुर– तखतपुर सास्कृतिक भवन स्थित कोविड टिकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहीयो को कोविड टिकाकरण किया जा रहा है।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने सास्कृतिक भवन टिकाकरण केंद्र पहुच कर,टिकाकरण अभियान का जायजा लिया।व्यवस्था को परखा और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही युक्त केंद्र में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को दिए जा रहे कोरोना के टीके की जानकारी ली।

आशीष सिंह ने मौके पर उपस्थित  सभी हितग्राहियो से कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी योग्य व्यक्ति अनिवार्य रूप से कोरोना के टीके का दोनों डोज लें। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा ना के बराबर है। अगर किसी कारण से कोरोना हो भी जाता है तो उसका प्रभाव अत्यंत कम अथवा नहीं के बराबर होता है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और शारीरिक दूरी तो जरूरी है ही, लेकिन इसके साथ ही कोरोना का टीका लेना बहुत आवश्यक है। इसलिए आप सभी खुद भी टीका लें तथा अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करें।

मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन,पार्षद कैलाश देवांगन,एल्डरमैन चन्द्रप्रकाश देवागन,नट्टू अजमत हुसैन जायसी,सुनील जांगड़े,मोहित राजपूत उपस्थित रहे।

आइएसबी 24 न्यूज़ टीम वही दिखाता है जो सच है

पोर्टल व इकेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार हेतु संपर्क करे छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …