राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ 9691067366
लोगों के घर जलभराव के कारण हो रहे समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
तखतपुर– तखतपुर पचरैहा नाला में बरसात का पानी वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 2 होते हुए वार्ड क्रमांक 12 के अंतिम छोर में समाप्त होता है नगर के एकमात्र नाला है जिसमें बरसात का पानी नाला के माध्यम से नगर से बाहर निकल जाता है किंतु पचरेहा नाला में गंदा कचरा पानी में उत्पन्न होने वाले खरपतवार जमा होने के कारण बरसाती पानी निकासी की गंभीर समस्या होने के परिणाम स्वरूप नगर के कई घरों में पानी की समस्या बनी रहती है
जिससे लोगों के बेडरूम तक पानी की घुस जाती है और लोगों को पूरी रात पानी फेंकना पड़ता है नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले में गंदगी होने के कारण बरसात के पानी नाले से निकल नहीं पाती और लोगों के घरों में घुस जाता है इसे वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 13 कई वार्डों में पानी घरों में घुस जाती है जिसे देखते हुए भाजपा पार्षदों के द्वारा नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नाले की सफाई की मांग की नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन जी का कहना है की बरसात से पहले नाला की सफाई होती है पर इस साल सफाई नहीं हुआ है कई जगह नाला टूट गया है जिसके वजह से लोगों के घर में पानी घुस रहा है जिसे देखते हुए भाजपा पार्षददलों के द्वारा नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया कि वार्ड क्रमांक 1 में थोड़े से पानी गिरने की वजह से नाली नहीं बनने की वजह से पानी लोगों के घर तक घुस जाते हैं जिससे लोगों को बड़ा परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही वार्ड के नाली को बनाने के लिए निवेदन किए बरसात लगने वाला है यदि जल्द नाली का सफाई नहीं होता है तो लोगों के घर में पानी घुस जाएगा और लोग परेशान हो जाएंगे साथ ही कई परिवार ऐसे हैं जो नाले में ही घर बना दिए हैं जिससे नाले की पानी निकासी में प्रॉब्लम होती है और वही फिर बाढ़ के रूप में लोगों के घर में घुस जाते हैं जिसे अधिकारियों को संज्ञान में लेना अति आवश्यक है ताकि नाले की सफाई हो सके और पानी अपने स्थान बह सके नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देने में ईश्वर देवांगन नैनलाल साहू प्रतिभा काशी देवांगन कृष्ण कुमार साहू नरेंद्र रात्रे अजय यादव ने ज्ञापन सौंपा।
सदा सच के साथ
आइएसबी 24 न्यूज़ टीम दिखाता है वही जो सच है- अपने आसपास के तमाम ख़बरे पोर्टल व इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया में प्रसारित करने संपर्क करे- छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897