छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:-*पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर द्वारा गाँधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन आज ग्राम पंचायत निगारबंध में गाँधी जी की पूजा-अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ किया गया जो कि राजाकापा, बहुरता, पूरा होते हुए नर्मदा की पावन भूमि बेलपान पहुंची, सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह जी ने कहा कि गाँधी जी ने ही सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों से हमें आजादी दिलाई है, जो लोग उनकी गोली मारकर हत्या कर दिये ,वे ही लोग अब उनके विचारों की हत्या करने में लगे हुयें हैं।ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि हमें गाँधी के विचारों पर चलकर देश को बचाना हमारा नैतिक दायित्व है, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का उपयोग चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपायी करते रहें हैं, पर दुर्भाग्य अभी तक मंदिर निर्माण कराने में सफल नहीं हुये।ग्राम पंचायत निगारबंध में सरपंच श्री ललित यादव वीरू साहू हेमन्त कश्यप, मनोज साहू,इन्द्रभान तोमर,घनाराम कश्यप, ने पदयात्रियो का स्वागत किये, राजाकापा में श्री शयामसुनदर कश्यप,जागेनदर कश्यप,ने स्वागत किया, बहुरता में श्री अजेनदर सिंह ठाकुर के द्वारा स्वागत किया गया।उक्त पदयात्रा में श्री जगजीत सिंह मककड, श्री जितेन्द्र पाण्डेय, श्री मुन्ना श्रीवास, श्री सुरेश ठाकुर, श्री गरीबा यादव, श्री बिसाहूराम कश्यप, संतोष मानिकपुरी, अभय कौशिक, आकिल रिजवी, होजेफा भारमल, लछमी यादव, शिवनाथ देवागन, नटटू जायसी, योगेश गंधर्व,शिवबालक कौशिक, शेखर जायसवाल, रामनारायण साहू, आशीष कौशिक, अवधेश शुक्ला, ओमप्रकाश निर्मलकर, भरत जागडे,भूपेन्द्र, राजेन्द्र कौशिक, राजेन्द्र शिवहरे, गोलू श्रीवास, राजू साहू, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे एवं आभार प्रदर्शन शिवनाथ देवागन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने किया,,इस दौरान सैकड़ो के संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।