Breaking News

पति ने पत्नी को उतारा मौत की घाट,,पुलिस से बचने भिखरियोंके झुंड में रहता था भिखारी बनकर

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को सिरगिटटी पुलिस ने किया गिरफ्तार । घटना दिनांक के 03 दिन बाद आरोपी चढा सिरगिटटी पुलिस के हत्थे ।

लगातार अलग अलग स्थानों पर छिप रहा था आरोपी । जांजगीर , बलौदा बाजार तथा बिलासपुर जिले के अलग अलग 11 स्थानों पर सिरगिटटी पुलिस ने किया रेड ।

बिलासपुर में ही भिखारियों के झुण्ड के बीच हुलिया बदलकर छिपा हुआ था आरोपी । 03 दिनों के लगातार मेहनत के बाद सिरगिटटी पुलिस को मिली सफलता ।

पति पत्नी के बीच पति के काम को लेकर घटना दिनांक को हुआ था विवाद ।आरोपी द्वारा तकनिकी यंत्रों का नही करता था उपयोग

बिलासपुर:-,  सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारमृतिका श्रीमति अनुसुईया बाई वैष्णव पति आरती दास वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी पथरियापारा हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी को दिनांक 10.06.2021 को 11:10 बजे रात्रि ब्राथडेड के कारण उसके पुत्र चंन्द्र कुमार वैष्णव के द्वारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर थाना सिरगिटटी में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । दौरान मर्ग जांच पर मृतिका के पुत्र चंन्द्र कुमार वैष्णव एवं मृतिका के पिता गंगा दास वैष्णव निवासी अजूंनी से पुछताछ कर कथन लिया गया जो अपने कथन में बताये कि मृतिका अनुसुईया बाई को उसका पति शराब पीकर आये दिन झगडा विवाद कर मारपीट करते रहता था कई बार समझाने पर नही मानता था दिनांक 10.06.2021 को रात्रि में मृतिका अनुसुईया बाई को मारपीट कर लहू लुहान हालत में छोडकर भाग गया था , रात्रि 09:00 बजे चन्द्र कुमार काम से घर वापस आया तो मृतिका घर में जमीन पर लहु लुहान बेहोशी की हालत में पड़ी थी जिसे एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले गये थे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत्यु हो जाना बताये । मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका का पी एम कराया गया मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पुत्री नेहा वैष्णव एवं मौके के गवाह राज कुमार वैष्णव से पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने भी अपने कथन में मृतिका को उसके पति के द्वारा मारपीट करने से आयी चोंट के कारण मृत्यु होना बताये है । मृतिका का पी एम रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सिर में आयी चोट के कारण शॉक लगने से हृदयगति रूकने से मृत्यु होना लेख किये है । सम्पूर्ण मर्ग जांच पर गवाह एवं मृतिका का पुत्र चंन्द्र कुमार , पिता गंगा दास वैष्णव , पुत्री नेहा वैष्णव , मौके का गवाह राजकुमार कौशिक के बयान , घटना स्थल का निरीक्षण , पी एम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतिका अनुसुईया बाई वैष्णव को दिनांक 10.06.2021 को उसके पति आरती दास वैष्णव के द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । प्रकरण में विवेचना दौरान तत्काल थाना सिरगिटटी से टीम गठित कर जांजगीर , बलौदा बाजार तथा बिलासपुर जिले के अलग अलग 11 स्थानों पर सिरगिटटी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी के पता तलास के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी बिलासपुर में ही भिखारियों के झुण्ड के बीच हुलिया बदलकर छिपकर रह रहा था जिसे तीन दिनों के लगातार मेहनत के बाद आज दिनांक को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुआ । आरोपी आरती दास वैष्णव पिता स्व . लखन दास वैष्णरव उम्र 45 वर्ष निवासी पथरियापारा हरदीकला टोना थाना सिरगिटटी बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है ।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , उपनिरीक्षक अशोक दुबे , सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू , अशोक चौरसिया , गुलाब पटेल , जीवन जायसवाल , प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , आरक्षक मिथलेश सोनी , सैययद की विशेष भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने 125 कन्याओं को कराया कन्या भोज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने …