पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर,,बताया पुलिस की मूल मंत्र

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बिलासपुर;- बिलासपुर जिले में नव नियुक्त आरक्षको को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया संबोधित नियुक्ति प्रमाण पत्र देते हुये पुलिस के कर्तव्यों एवं अधिकारो से कराया अवगत आज दिनांक 15/06/2021 को बिलासागुड़ी बिलासपुर में प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा नव नियुक्त नव आरक्षको को संबोधित किया गया । 

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस विभाग में पूर्ण व्यवसायिक दक्षता , अच्छी शारीरिक क्षमता एवं तत्परता व लगन से जन सेवा करने तथा आने वाले दिनो में व्यवसायिक परिपक्वता के लिये प्रशिक्षण हेतु भेजने , जहां उनके अनुशासित कुशल एवं निष्ठावान बनाने का उद्देश्य होगा , ताकी पुलिस संगठन के मूल उद्देश्य सामाज एवं देश में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समर्पित होकर कार्य कर सके । आज के कोविड संकमण व परिवर्तनशील सामाज में पुलिस को अमन एवं चैन हेतु विशेष भूमिका अदा करने तथा आदर्श आचरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है । सामान्य दीनचर्या जन सामाज मे पुलिस की उपस्थिति का अहसास होना चाहिये ।

कर्तव्य के साथ – साथ सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत पुलिस अधीक्षक  द्वारा दिया गया । नेशनल खिलाड़ियो को अभ्यास हेतु कहा गया ताकि अपनी प्रतिभाओ को प्रस्तुत कर पुलिस का नाम रोशन कर सके । अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी नव आरक्षको को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई । कार्यक्रम के अंत में  पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र नव आरक्षको को प्रदाय करते हुये पुलिस के आचरण के संबंध में मार्ग दर्शन दिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण )  रोहित झा के द्वारा नव आरक्षको के संबंध में जानकारी दी गई । जिसमें बताया किया कि बिलासपुर में 73 नव आरक्षक ( जी.डी. ) एवं 12 आरक्षक ( चालक ) का चयन हुआ है । जिसमें नव आरक्षक ( जी.डी. ) पुरूष -48 , महिला -20 एवं चालक 09 इकाई में आमद आ गये है । वर्तमान में उनके दीनचर्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर )  उमेश कश्यप ने सभी नव आरक्षको को शुभकामनाये दी तथा जन सेवा को पुलिस का मूल मंत्र बताया ।

पुलिस को निरंतर सभी परिथितियो में सक्रिय रहना है । प्रशिक्षण अवधि को पूरे लगन एवं ईमानदारी पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये । कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य रक्षित निरीक्षक  घनेन्द्र ध्रुव तथा आभार पदर्शन सुबेदार  सोनू वर्मा के द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में सउनि रामनारायण अंचल , प्र . आर . आबिद हुसैन , राजेन्द्र सिंह ठाकुर , आर . ईश्वर चन्द्रा , प्रदीप पाण्डेय , उपस्थित थे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …