छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन 21 जून को
वर्चुअल योग मैराथन के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह
वर्चुअल योग मैराथन में शामिल होने के लिए जिले में अब तक 1 हजार से अधिक लोगों ने कराया आॅनलाईन पंजीयन
वर्चुवल योग मैराथन में शामिल होेने के लिए 19 जून तक करा सकते है पंजीयन
मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 21 जून 2021 को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योगाभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार होने वाले छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ होने के कुछ ही दिनों में एक हजार लोगों द्वारा अपना पंजीयन करा लिया गया है। छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में शामिल होने के लिए प्रतिभागी 19 जून 2021 तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx में अपना पंजीयन करा सकते है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने के लिए जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने की अपील की है। कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि पंजीयन कर्ताओं को डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम पंजीयन कर्ता को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य शासन की समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इस बार सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को देखते हुए डिजिटल प्लेट फार्म पर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को योगासन करते हुए अपना फोटो/विडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना होगा। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो, विडियो को वाट्सअप के माध्यम से श्री आनंद कुमार सोनी कम्प्यूटर आपरेटर समाज कल्याण विभाग मुंगेली छ.ग. के मोबाईल नंबर 9907632226 एवं internationalyogaday2021@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।