Breaking News

बिनौरी में 12 लाख के लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष नूरिता प्रदीप कौशिक के मुख्यातिथ्य मे किया गया

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

तखतपुर ।ग्राम बिनौरी में जनपद विकास निधि और गौण खनिज मद से स्वीकृत 12 लाख के सी सी रोड का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप कौशिक ने की। इस अवसर पर पूजन अर्चन पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती कौशिक ने कहा कि – पिछले बिनौरी आगमन के समय हमारी बहनों ने सी सी रोड की मांग की थी। उक्त मांग को पूर्ण करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही कि हम आप लोगों की मांग को पूरा कर पा रहे है। रोड बन जाने के बाद सड़क की स्वच्छता बनाए रखने में आप लोगों की सहयोग भी जरूरी है। आगे आपने कहा कि केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा उज्ज्वला गैस योजना का लाभ भी आप लोगो को मिल रहा है। ये मूलभूत सुविधाओं से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा इन सुविधाओं का दुरगामी अच्छे परिणाम आने वाले समय में हमारे समाज को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल महामंत्री प्रदीप कौशिक ने कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सामान्य परिवार के होने के कारण गरीबों के हित में योजनाएं बनाकर लागू करते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर वर्ग के लोग अपने करीबी शुभचिंतक मानकर दिल से सहयोग करते हैं। चुनाव से पूर्व मोदी जी ने केवल पांच एकड़ तक के जमीन वाले किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत छः हजार वर्ष में देने की घोषणा की लेकिन विजयी होने के पश्चात सभी किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने सभी किसानों को पटवारियों से संपर्क कर शीघ्र पंजीयन करा लेना चाहिए क्योंकि अभी तक तखतपुर विधानसभा के मात्र 16 हजार किसानों का ही पंजीयन हो सका है जो काफी कम है। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामचरण वस्त्रकार सरपंच जगजीवन राम सोनवानी, सालिक राम सिंगोरे, रमेश यादव पुनीत राम जगत भैया राम पोर्ते बसंता बाई सौजाद खान सुरेन्द्र कुमार दुरपति बाई रामकली लक्षमीन तिजमति दशोदा बाई सरिता बाई सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …