राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
जनता पर दोहरी मार,जेब पर कोरोना के साथ अब महंगाई का भी भार – तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर।
बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने किया सांकेतिक चक्काजाम,केंद्र सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी।
तखतपुर– कोरोना काल में एक तो कई लोगों का रोजगार चला गया और अब महंगाई बढ़ने लगी है।बाकी कसर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने पूरी कर दी।जिससे आम लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है।आज आम जनता दोहरी मार से पीड़ित है।पांच मिनट का यह सांकेतिक चक्का जाम,केंद्र की सरकार को यह संदेश देने के लिए है कि अब जनता महंगाई की मार,और बर्दास्त नही करेगी।साथ ही जनता को यह भी महसूस कराने की जरूरत थी कि कांग्रेस सरकार के समय गैस सिलेंडर कम कीमत सहित सब्सिडी भी मिलता था।लेकिन आज आमदनी,रोजगार कम और महंगाई की मार अपने चरम स्थिति पर है,जिससे आम जनता परेशान और व्यथित है-युक्त कथन छग शासन संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंग ठाकुर द्वारा,महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध सांकेतिक चक्का जाम आंदोलन व विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कही।
केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित खाद्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (ग्रामीण)विजय केशरवानी जी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन के अगुवाई में देश में पेट्रोलियम उत्पादन सहित अन्य वस्तुओं में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में 5 मिनट का सांकेतिक चक्का जाम किया गया।चक्का जाम कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह जी उपस्थित थी।उन्होंने कहा कि आज का आंदोलन से हम मोदी जी को जगाना चाहते है महंगाई ने आम लोगों का कमर ही तोड़ दिया है जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विजय केशरवानी जी ने अपने उद्बोधन में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल के साथ साथ खाने के तेल जरूरत की हर वस्तु का दाम अपने चरम पर है। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने कहा कि गैस के दाम में वृद्धि कर मोदी जी ने महिलाओं को ठगा है आने वाले चुनाव में महिलाएं इन लोगो को सबक जरूर सिखायेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक एवं सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केसरवानी जी,सुरेश ठाकुर,मुन्ना श्रीवास,बिहारी देवांगन बीरझेराम सिंगरौल,मुकीम अंसारी,हरविंदर हूरा,अवधेश शुक्ला,लक्ष्मी यादव,चंद्र प्रकाश देवांगन,मोहम्मद नट्टू जायसी,बसंत गुप्ता,मोहित राजपूत,अभिषेक पांडे,विमला जांगड़े,शैलेंद्र निर्मलकर,जितेंद्र राजपूत,बबलू गुप्ता,अजय लूथर,सुनील जांगड़े,संदीप पटेल ,सुखदेव कुर्रे,अवधेश शुक्ला,हुजैफा भारमल,राजेंद्र शिवहरे,दिनेश देवांगन,राजू ठाकुर,मुकेश ठाकुर,आवेश जान, ओम प्रकाश देवांगन,अजय ध्रुव शारदा साहू,कौशल्या देवांगन,अंजनी देवांगन,संगीता बंजारे,चेतना पाड़े,अमित एंडरज ,कृष्णा देवांगन सोनी, चतुर्वेदी,राहुल सूर्यवंशी,राहुल तिवारी कृष्णा देवांगन,सुनील यादव,राम रजक,कृष्णा,श्रीवास,शुभम रजक मो जावेद,उमेश राजपूत,शैलेन्द्र आहूजा,मुकेश मसीह,राजा राम ठाकुर,अरविंद सोनी,मुस्तफा वनक,राजवीर हुरा,गौरी शंकर गुप्ता,दया सागर देवांगन,भोला देवांगन,भागीरथी,परमेश्वर,उमेशसाहू आदि लोग सांकेतिक चक्काजाम में उपस्थित रहे।
समाचार,विज्ञापन, इंटरब्यू हेतु संपर्क करें
आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
ISB24NEWS Online News Portal

