छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कोविड-19 टीकाकरण हेतु चलेगा विशेष अभियान
कलेक्टर ने दिये जनता से जुडे विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये
वैक्सिनेटर, मितानिन और महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमले होगे प्रशिक्षित
समय सीमा की बैठक सम्पन्न 
मुंगेेली // कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर  वसंत ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र और 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को की जा रही उपयोगी टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले में वैक्सीन और वैक्सिनेटर की कमी नहीं है।  कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सघन अभियान चलाकर पात्रता रखने वाले टीकाकरण हेतु शेष लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने सीधे जनता से जुडे विभाग के अधिकारियों को  टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने वैक्सिनेटर, मितानिन और महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमले को  प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में स्वास्थ्य, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के शासकीय कर्मियों में की गई प्रथम और द्वितीय डोज की टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण का द्वितीय डोज भी आवश्यक है। इस हेतु उन्होने टीकाकरण की द्वितीय डोज नहीं लगवाने वाले स्वास्थ्य, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों को आगामी 3 दिवस के भीतर टीकाकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने किसानो के लिए खरीफ फसल 2021-22 में खाद बीज की भण्डारण एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने किसानों को निर्धारित अवधि में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि गौ पालको से निर्धारित दर पर गोबर की नियमित खरीदी की जा रही है। वर्षा ऋतु में गोबर की रख-रखाव हेतु ठोस व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गोठानों के लिए चिन्हाकित भूमि में किये गये अतिक्रमण के संबंध में जानकारी प्राप्त  की और उन्होने अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर  वसंत ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीको से चेहरा नहीं ढ़कने तथा दुकानों के विक्रेताओं द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर उनसे अब तक की गई अर्थदण्ड के रूप में राशि की वसूली की जानकारी प्राप्त की। उन्होने इस कार्य को सतत् रूप से जारी रखने के लिए राजस्व,पुलिस और नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये। 
बैठक में कलेक्टर वसंत ने पौधा रोपण को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हो यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में पौधा रोपण करते है तो उन्हे आगामी 3 वर्षो तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये प्रति एकड की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में उन्होने कृषि विभाग के उपसंचालक को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने हाईकोट की लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री की घोषणा, मुख्यमंत्री जनदर्शन, अतिक्रमण भूमि का मालिकाना हक, व्यवस्थापन, भूअर्जन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरण आदि की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					